
वार्ड मे चल विकास कार्यों के लिए वार्ड वासियों ने वार्ड पार्षद और नगरपालिका का किया आभार।
नर्मदापुरम से राजेंद्र धाकड़ की रिपोर्ट-
नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग की संभागीय टीम द्वारा आज वार्ड न. 32 में कब्रिस्तान से लेकर भोपाल रोड एन. एच.69 तक बन रही सड़क का सैंपल कोर कटिंग के माध्यम से लिया गया है सैंपल की जांच भोपाल में स्थित लैब में की जाएगी। करीब 350 मीटर की यह सड़क मुख्यमंत्री कायाकल्प 2.0 अभियान के तहत बनाई जा रही है। योजना के माध्यम से बन रही सड़क की गुणवत्ता जांचने के लिए भोपाल से नगरीय प्रशासन की संभागीय टीम आई थी। जिन्होंने सीसी रोड के विभिन्न स्थानों से कोर कटिंग विधि से सैंपल लिया। जिसकी जांच भोपाल में स्थित लैब में की जाएगी। वार्ड नं 32 में चल रहे विकास कार्यों के लिए वार्ड वासियों द्वारा वार्ड पार्षद सिमरन अभिषेक रैकवार और नगरपालिका का आभार व्यक्त किया है, इस सड़क के बनने से वार्ड 32 से नागरिक सीधे भोपाल रोड एन. एच.69 से जुड़ जाएंगे, साथ ही आसपास के गांव के कुछ बच्चे जो बरसात के दिनों में इस रास्ते से होते हुए नर्मदापुरम के स्कूलों में जाया करते थे उनकी समस्याएं भी आसान हो जाएगी। और वार्डवासियों को एक लंबे चक्कर से राहत मिल जाएगी।