खबर सहारनपुर से
स्टार पेपर मिल्स में रक्तदान शिविर का आयोजन, कर्मचारियों ने दिखाई सराहनीय भागीदारी
सहारनपुर। देश के प्रतिष्ठित कागज उद्योग स्टार पेपर मिल्स लिमिटेड में आज स्टार ऑफिसर क्लब के तत्वावधान में एचडीएफसी बैंक और एस.बी.डी. अस्पताल के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री आई.जे. सिंह (सी.जी.एम. – वर्क्स) ने किया।
शिविर में कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कुल एक यूनिट रक्त प्रति दानदाता संग्रहित किया गया। रक्तदान के इस पुनीत कार्य में भाग लेने वाले सभी कर्मचारियों को एचडीएफसी बैंक और एस.बी.डी. अस्पताल की ओर से प्रमाण पत्र और उपहार भेंट किए गए।
श्री आई.जे. सिंह ने इस अवसर पर रक्तदान के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “रक्तदान महादान है। यह न केवल जीवन बचाने का कार्य है, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने का एक उत्कृष्ट उदाहरण भी है।” उन्होंने सभी कर्मचारियों को नियमित रूप से रक्तदान के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंत में श्री सिंह ने शिविर के आयोजन और इसमें भाग लेने वाले कर्मचारियों की सराहना की। उन्होंने एचडीएफसी बैंक और एस.बी.डी. अस्पताल के सहयोग के लिए भी आभार
व्यक्त किया।
यह शिविर न केवल समाज के प्रति स्टार पेपर मिल्स की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, बल्कि कर्मचारियों की मानवता और सेवा भावना का भी प्रमाण है।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़