G-2P164PXPE3

खबर सहारनपुर से 

खबर सहारनपुर से

थाना रामपुर मनिहारान एवम थाना सदर बाजार प्रभारियों को 2 मामलो में मिली जबरदस्त कामयाबी

 

थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संजीव कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम को मिली बडी कामयाबी

 

बाईक सवार व्यक्ति के साथ मारपीट कर बाईक चोरी की घटना कारीत करने के मुकदमे में वांछित 2 बाल अपचारी को संरक्षण में लेकर 2 अन्य अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की बाईक व अवैध असलहा बरामद

 

थाना सदर बाजार प्रभारी रोजन्त त्यागी के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने किया छिनेती की घटना का सफल अनावरण

छीनैती/लूट की घटना में प्रयुक्त बाईक,1 जोड़ी सोने के कानों के कुंडल एवम 15 हजार रूपए नकद के साथ 3 शातिर लूटेरे गिरफ्तार

 

एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के कड़े निर्देशो के चलते जनपद भर में अपराधियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी

 

इस समय शहर से लेकर देहात तक एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर के दिशा निर्देश पर पुलिस की अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संजीव कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने मारपीट व बाईक चोरी के मामले में दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की।जिनके पास से चोरी की बाईक,देशी तमंचा एवम कारतूस बरामद किया।आपको बता दें,कि कस्बा रामपुर मनिहारान निवासी सनव्वर ने थाना रामपुर मनिहारान में आज एक तहरीर देते हुए हिमांशु पुत्र कुलदीप निवासी ग्राम तेलीपुरा,मोईन उर्फ मुन्नू पुत्र धर्मेन्द्र निवासी ग्राम नाजीरपुरा,कुनाल पुत्र राकेश,प्रियांशु उर्फ हैप्पी पुत्र टिटू निवासी कस्बा रामपुर मनिहारान,अंशुल पुत्र सीनू निवासी ग्राम तेलीपुरा,शिवम् निवासी ग्राम घाटेडा,आर्यन निवासी कस्बा रामपुर मनिहारान,विशाल निवासी घाटेडा एवम सावन निवासी ग्राम सलेमपुर सहित अन्य एक व्यक्ति पर मोटर साइकिल सवार वादी के साथ मारपीट करना व गाली गलौच देते हुए बाईक चोरी करने का आरोप लगाया था।जिस मामले पर इंस्पेक्टर संजीव कुमार के दिशा निर्देश पर उनकी पुलिस टीम उपनिरीक्षक आशीष कुमार व लक्ष्मण सिंह ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से त्वरित कार्रवाई करते हुए चेकिंग के दौरान फ्लाईओवर के पास स्थित सर्विस रोड से 2 अभियुक्तों हिमांशु पुत्र कुलदीप निवासी तेलीपुरा एवम मोईन उर्फ मुन्नू पुत्र धर्मेन्द्र निवासी नाजिरपुरा को गिरफतार किया गया।जिनके पास से चोरी की बाईक,एक देशी तमंचा व कारतूस भी बरामद किया गया।बाकि अभियुक्तो की तलाश में पुलिस की दबिशे लगातार जारी है।इसके अलावा थाना सदर बाजार प्रभारी रोजन्त त्यागी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक रामकुमार गौतम ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ छीनैती/लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए तीन शातिर लूटेरों को नकदी,लूट की घटना में प्रयुक्त बाईक एवम सोने के कुंडल के साथ किया गिरफतार।आपको बता दें,कि पकड़े गए इन तीनों शातिर लूटेरों आयुष शर्मा पुत्र विनोद शर्मा निवासी शारदा नगर दरबारी वाली गली नम्बर 4 थाना कुतुबशेर,राहुल कुमार पुत्र धर्म सिंह निवासी नन्दपुरी कालोनी चौधरी निवास थाना कुतुबशेर एवम रोहित सैनी पुत्र अशोक सैनी निवासी शारदा नगर गली नम्बर 4 थाना कुतुबशेर को लूट की घटना में प्रयुक्त बाईक,लूट के 15 हजार रूपए नकद तथा सोने के कुंडल के साथ चेकिंग के दौरान छिदबना मोड स्थित शाकुम्भरी विहार की और जाने वाले रास्ते से किया गिरफतार।आपको बता दें,कि इन शातिर लूटेरों ने यह पर्स,मोबाइल फोन चन्द्र नगर निवासी एक बुजुर्ग महिला से लूटा था।जिसका खुलासा आज थाना सदर बाजार पुलिस ने कर दिया।

 

✍ रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment