
सहारनपुर के सेट आनंद राम जयपुरिया स्कूल में
सहारनपुर: पेरेंट्स ओरिएंटेशन में बच्चों के सुनहरे भविष्य का संकल्प, पद्मश्री स्वामी भारत भूषण ने दी प्रेरणा
सहारनपुर के सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में 3 अप्रैल 2025 को देर शाम आयोजित पेरेंट्स ओरिएंटेशन कार्यक्रम ने अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों के बीच संवाद को मजबूत करने का एक अनूठा मंच प्रदान किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के उज्जवल भविष्य की दिशा में सार्थक पहल करना था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पद्मश्री स्वामी भारत भूषण ने अपनी प्रेरणादायक उपस्थिति से सभी को प्रभावित किया, जबकि विशिष्ट अतिथियों में सहारनपुर विधायक श्री राजीव गुंबर, बीईओ सुरेश त्यागी, और सेठ आनंद राम जयपुरिया ग्रुप ऑफ स्कूल्स की डीजीएम श्रीमती कीर्ति श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे।
दीप प्रज्वलन और शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पद्मश्री स्वामी भारत भूषण, विधायक राजीव गुंबर, सुरेश त्यागी, श्रीमती कीर्ति श्रीवास्तव, विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. दीपाली गुप्ता, विवेक मिनोचा, नितिन गर्ग, आशीष गर्ग, गुलशन तनेजा, मनोज तनेजा, अभय गौरव और रवि पाहुजा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस पल ने एकता और समर्पण का संदेश दिया।
धरती पर गिरकर ही उठते हैं” – स्वामी भारत भूषण
अपने संबोधन में पद्मश्री स्वामी भारत भूषण ने कहा, “जिस धरती पर गिरता बालक उस पर ही है हाथ टेकता, जिस धरती पर घुटने टेके उस पर ही है पांव टेकता।” उन्होंने जीवन के उतार-चढ़ावों का जिक्र करते हुए बताया कि हम बार-बार गिरते और संभलते हैं। माता-पिता और शिक्षक बच्चों को संभालने और आगे बढ़ने की राह दिखाने में अहम भूमिका निभाते हैं। उनकी यह बात सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी।
शिक्षा में मूल्यों का महत्व – डॉ. दीपाली गुप्ता
विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. दीपाली गुप्ता ने कहा, “शिक्षक हमें अच्छा इंसान बनाते हैं और जीवन के हर मोड़ पर सफलता की राह दिखाते हैं। जयपुरिया का मतलब है अपनी जड़ों को याद रखना।” उन्होंने शिक्षा को मूल्यों और संस्कारों पर आधारित करने पर जोर दिया और स्कूल की लाइब्रेरी में पंचतंत्र, रामायण और भगवद गीता जैसी पुस्तकों के महत्व को रेखांकित किया।
विधायक और बीईओ का संदेश
सहारनपुर विधायक राजीव गुंबर ने माता-पिता और विद्यालय के संबंधों को शिक्षा की नींव बताया और स्कूल को सहारनपुर का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। बीईओ सुरेश त्यागी ने विद्यार्थी जीवन में अनुशासन की महत्ता पर प्रकाश डाला। वहीं, श्रीमती कीर्ति श्रीवास्तव ने शिक्षा में पेरेंटिंग के योगदान को रेखांकित किया।
बच्चों की गतिविधियां और अभिभावकों की प्रतिक्रिया
कार्यक्रम में बच्चों के लिए कई गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। इन गतिविधियों ने उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया और नए कौशल सिखाए। अभिभावकों ने विद्यालय की शैक्षणिक पद्धति, शिक्षकों के समर्पण और बच्चों के सर्वांगीण विकास के प्रयासों की सराहना की। एक अभिभावक ने कहा, “यह कार्यक्रम उपयोगी और प्रेरणादायक था।”
सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में महेंद्र तनेजा (अध्यक्ष पंजाबी महासभा), सरदार सुरेंद्र सिंह चावला (वरिष्ठ महामंत्री व्यापार मंडल), यशपाल मैनी (प्रांतीय उपाध्यक्ष व्यापार मंडल), रोमी आहूजा (पूर्व पार्षद), अशोक छाबड़ा (प्रांतीय संगठन मंत्री), सूरज प्रकाश ठक्कर (अध्यक्ष संयुक्त व्यापार संघ), राजकुमार नरूला (वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्णा राम नाटक क्लब), सतीश साहनी (वरिष्ठ समाजसेवी), विनित चौहान (कोषाध्यक्ष युवा व्यापार मंडल), कुबेर नरुला (महामंत्री युवा व्यापार मंडल), अजय कालडा (अध्यक्ष रायवाला कपड़ा मार्केट एसोसिएशन), और संजय अरोड़ा (महामंत्री रायवाला कपड़ा मार्केट एसोसिएशन) सहित बड़ी संख्या में अभिभावक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
संकल्प: मिलकर करेंगे बच्चों का विकास*
यह कार्यक्रम न केवल एक प्रेरणादायक अनुभव रहा, बल्कि अभिभावकों और स्कूल के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने का आधार भी बना। डॉ. दीपाली गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा, “मिलकर करेंगे प्रयास, बच्चों का होगा सुनहरा विकास।” यह संकल्प सहारनपुर के भविष्य को उज्जवल बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है।
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़