“हर घर तिरंगा” अभियान के तहत सहारनपुर में प्रभात पैदल मार्च का आयोजन
देशभक्ति के प्रति डा. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाड़ियों का जोश चरम पर
सहारनपुर । स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त, 2025 के उपलक्ष्य में “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत क्षेत्रीय खेल कार्यालय, सहारनपुर द्वारा एक भव्य प्रभात पैदल मार्च का आयोजन किया गया। यह आयोजन खेल निदेशालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के तत्वावधान में डा. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ क्रीड़ाधिकारी श्री राहुल चोपड़ा ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस पैदल मार्च में क्षेत्रीय खेल कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी, प्रशिक्षक, प्रशिक्षिकाएं तथा स्टेडियम के खिलाड़ी बड़ी संख्या में अनुशासन एवं उत्साह के साथ शामिल हुए। पूरा वातावरण “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्”, “हर घर तिरंगा”, “हर दिल में तिरंगा” जैसे देशभक्ति से ओतप्रोत नारों से गूंज उठा। प्रतिभागियों ने देश के प्रति समर्पण एवं गर्व की भावना से ओतप्रोत होकर सहभागिता की।
इस अवसर पर श्री लाल धर्मेन्द्र प्रताप, श्री जयेन्द्र कुमार, श्री पुनीत कुमार आर्य, श्री आदेश, श्री अभिषेक, श्रीमती प्रियंका चौहान, सुश्री प्रीति, श्री प्रदीप कुमार शर्मा, श्री शराफत अली सहित जूडो छात्रावास के समस्त प्रशिक्षु एवं स्टेडियम के कई खिलाड़ी उपस्थित रहे
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़