
नरेश सोनी
हजारीबाग
NTPC के अधिकारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कर्मियों ने कैंडल मार्च निकाला
हजारीबाग: NTPC के कर्मियों ने सोमवार को केरेडारी परियोजना के डीजीएम (डिस्पैच) कुमार गौरव की हत्या के विरोध में एक कैंडल मार्च निकाला। यह मार्च गांधी मैदान सदर हजारीबाग से पीटीसी चौक तक गया, जिसमें करीब 400 लोग शामिल थे। सभी ने हाथों में मोमबत्तियां और तख्तियां लेकर हत्या की सीबीआई जांच कराने और दोषियों को फांसी देने की मांग की।
एनटीपीसी कर्मियों में आक्रोश, जीएम भी शामिल
एनटीपीसी के जीएम फैज तैय्यब समेत अन्य उच्च अधिकारी और कर्मचारी इस मार्च में शामिल हुए। कुमार गौरव की हत्या के बाद से पूरे संगठन में आक्रोश है और जगह-जगह घटना की निंदा हो रही है। इस विरोध के कारण एनटीपीसी में काम भी ठप है।
मार्च में शामिल लोगों ने “कुमार गौरव, हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं” “हत्या की सीबीआई जांच हो” “हत्यारों को फांसी दो” जैसे नारे लगाए।
परिवार ने सौंपा मांग पत्र, सुरक्षा की गारंटी की मांग
कैंडल मार्च में कुमार गौरव के परिवार के सदस्य भी शामिल हुए। उन्होंने एनटीपीसी के केरेडारी जीएम से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा, जिसमें उन्होंने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और कर्मचारियों की सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करने की मांग की।
पीटीसी चौक पर हुए संबोधन में न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही गई।
छोटे बच्चे भी सड़क पर उतरे, मांगा न्याय
इस विरोध प्रदर्शन में छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हुए, जो हाथों में “We Want Justice” लिखे पोस्टर लेकर न्याय की मांग कर रहे थे। कई पदाधिकारी भावुक हो गए और उनकी आंखें भर आईं। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मार्च में शामिल हुए और कुमार गौरव को श्रद्धांजलि दी।
अब क्या मांग कर रहे हैं प्रदर्शनकारी?
1. हत्या की सीबीआई जांच हो।
2. दोषियों को फांसी दी जाए।
3. एनटीपीसी कर्मचारियों की सुरक्षा की गारंटी मिले।
हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में तनाव बना हुआ है और कर्मचारी आक्रोशित हैं। प्रशासन से जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।