जांच रिपोर्ट आने के बाद अधिकारियों पर गिरी गाज

जांच रिपोर्ट आने के बाद अधिकारियों पर गिरी गाज।

 

झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए अग्निकांड की दुर्भाग्यपूर्ण घटना का संज्ञान लेते हुए डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक ने दिये कार्रवाई के निर्देश:

 

आपको बताते चलें की घटना के तुरन्त बाद रात्रि में ही डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक झांसी पहुंच गये थे और राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी स्वंय अपनी देखरेख में कर कहा था कि घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

 

झांसी मेडिकल कॉलेज में हुयी अग्निकांड की घटना के बाद सरकार ने प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा द्वारा महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय एक कमेटी गठित कर जाँच करायी गयी थी।

 

जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने पर घटना में दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की गयी है।

 

डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक ने कहा कि जनमानस की पीड़ा हमारी पीड़ा है और सरकार हमेशा उनके साथ खड़ी है।

 

– महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज, झाँसी के प्रधानाचार्य को चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय, लखनऊ से संबद्ध कर दिया गया है।

– मेडिकल कॉलेज की प्रमुख अधीक्षका को तत्काल निलंबित करते हुए आरोप पत्र दिया गया है।

– महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज, झाँसी के सह-आचार्य रेडियो थेरेपी विभाग व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को आरोप पत्र दिया गया है।

– एन०आई०सी०यू० वार्ड की नर्सिंग सिस्टर इंचार्ज को निलंबित कर आरोप पत्र दिया गया है। आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, बालरोग विभाग तथा सह – आचार्य सर्जरी विभाग एवं प्रभारी अधिकारी, विद्युत महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झाँसी को आरोप पत्र देकर मंडलायुक्त झाँसी को जाँच अधिकारी बनाया गया है।

– महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज, झाँसी के अवर अभियंता (विद्युत) को निलंबित किया गया तथा आरोप पत्र भी दिया गया है।

(अनिल कुमार ओझा ब्यूरो प्रमुख

उरई -जालौन)उ.प्र.

Leave a Comment