सरकार की नीतियों के खिलाफ स्कूलों व मदरसों के अध्यापक गरजेंगे सहारनपुर में, देंगे धरना..

सरकार की नीतियों के खिलाफ स्कूलों व मदरसों के अध्यापक गरजेंगे सहारनपुर में, देंगे धरना..

 

बेहट से धरने के लिए हुए रवाना.

 

बेहट मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ के नेर्तत्व में स्कूलों व मदरसों के अध्यापक पोर्टल ना खोले जाने सहित अन्य मांगो को लेकर आज बेहट कस्बे से बेसिक शिक्षा कार्यालय सहारनपुर में धरना देंगे -ब्लॉक अध्यक्ष जमील अहमद के नेर्तत्व में सैकड़ो अध्यापक इकठ्ठा होकर धरने के लिए बेहट से निकल पड़े है l सरकार की नीतियों के खिलाफ अध्यापक देंगे धरना,धरना प्रदर्शन में तहसील अध्यक्ष विशेष सैनी, जिला संगठन मंत्री प्रमोद पंवर, ब्लॉक अध्यक्ष जमील अहमद, महामंत्री दिलदार मिर्ज़ा, नफिस, संदीप, इरशाद, वीर सिंह आदि मौजूद रहे हैं l

 

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment