सहारनपुर की मशहूर सर्जन डॉo रूमाना ख़ान (स्वर्गीय)की सास और एडवोकेट काशिफ़ ख़ान की

दुःखद ख़बर

 

सहारनपुर की मशहूर सर्जन डॉo रूमाना ख़ान (स्वर्गीय)की सास और एडवोकेट काशिफ़ ख़ान की माता जी का अचानक ब्रेन हैमरेज होने की वजह से देहांत हो गया है कल रात से थीं मेडिग्राम मे भर्ती ईश्वर अल्लाह उनकी आत्मा को शांति दे और परिवार को पहाड़ जैसे दुख को सहने की शक्ति दे वहीं इस दुख भरी ख़बर के चलते पति और काशिफ़ की हालत भी गंभीर।पहले रूमाना और अब माँ के अचानक जाने से पूरे परिवार मे गम का माहोल लोगो ने भी जताया परिवार के प्रति दुःख घर पर लोगो का लगा तांता।

 

रिपोर्ट रमेश सैनी शाहपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment