जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सदर व इचाक प्रखंड के बूथों का भ्रमण कर चल रहे मतदान कार्यों का निरीक्षण किया

नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता

 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सदर व इचाक प्रखंड के बूथों का भ्रमण कर चल रहे मतदान कार्यों का निरीक्षण किया।

 

अभी भी वक्त है शाम पांच बजे तक मतदान किए जा सकते है, इसलिए घरों से निकल कर वोट जरूर करें: उपायुक्त

 

हजारीबाग:विधानसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत आज 13 नवंबर को हजारीबाग के 20 बरकट्ठा, 21 बरही एवं 25 हजारीबाग के तीन विधानसभा के 1356 बूथों पर शांतिपूर्वक मतदान चल रहा हैं। पूर्वाह्न 11:00 बजे तक तीनो विधानसभा में 29.60 प्रतिशत मतदान पूर्ण हो चुका हैं। सुबह सात बजे से वोटिंग शुरु हो गयी तथा मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा सकता है।मतदान केंद्रों में चल रहे वोट का निरीक्षण करने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार सिंह ने सदर एवं इचाक प्रखंड के कुछ बूथों पर चल रहे मतदान कार्य का निरीक्षण किया।

उपायुक्त ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर सुबह से लंबी कतार देखी जा रही है तथा शांतिपूर्ण मतदान हो रहे है। बूथों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है। मतदान केंद्रों में दिव्यांग मतदाताओं के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। मतदान केंद्रों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी विशेष सुविधा की गई है,उन्हें कतार लगने की जरुरत नहीं हैं. वह सीधे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए मतदान केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं। विभिन्न बूथों में स्कूली बच्चों को वॉलेंटियर्स के रूप में मतदान के कार्य में सहयोग हेतु लगाया गया है।

Leave a Comment