पार्षद और कार्यकारणी मंसूर बदर की शिकायत के बाद नगर आयुक्त संजय चौहान

पार्षद और कार्यकारणी मंसूर बदर की शिकायत के बाद नगर आयुक्त संजय चौहान ने पुल कंबोह से बंजारों के मरकस तक दोनों और के कवर नालों की सफाई और फोल्डिंग ढक्कन लगवाने के निरीक्षण के लिए zso राजीव चौधरी और गैराज की टीम को भेजा नालों की सफाई हुई शुरू,मिगलानी बिल्डिंग के सामने बिजली कर्मचारियों द्वारा अर्थिंग करते समय टूटी मेन पानी की लाइन की पार्षद मंसूर बदर की शिकायत के बाद काम हुआ शुरु…..

 

पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर ने नगर आयुक्त संजय चौहान और मेयर डॉक्टर अजय सिंह से पुल कंबोह होकर बंजारों के मरकस तक दोनों और के स्मार्ट सिटी द्वारा कवर नाले की पिछले 2 सालों से सफाई ना होने और लोगों की नालियों और सीवर का पानी उल्टा उनके घरों में आने की शिकायत की थी और मांग की थी कि यहां सफाई के बाद फोल्डिंग ढक्कन लगवाएं जाए ,नगर आयुक्त संजय चौहान ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए zso राजीव चौधरी और गैराज की पूरी टीम को मौके पर भेजा और आज ही नाले की सफाई शुरू हो गई,नाले का बुरा हाल मिला पूरे नाले में मिट्टी भरी मिली zso राजीव चौधरी ने लोगो को विश्वास दिलाया कि नगर आयुक्त महोदय को पूरी बात बता स्थल पर फोल्डिंग पत्थर लगवाए जाएंगे,दूसरी और मिगलानी बिल्डिंग के सामने प्राथमिक पाठशाला शिवपुरी के बाहर अम्बाला रोड बिजली घर के कमचारियों द्वारा विद्युत तारों की अर्थिंग करते समय मेन पानी की लाइन के टूट जाने से कई सो घरों में पानी की दिक्कत हो गई थी पार्षद मंसूर बदर ने महाप्रबंधक/अधिशासी अभियंता से शिकायत करने के बाद पानी की मेन लाइन को ठीक करने का काम शुरू हों गया पार्षद मंसूर बदर ने क्षेत्रीय लोगो की और से मेयर/ नगर आयुक्त/महाप्रबंधक जल/zso का शुक्रिया अदा किया इस मौके पर सफाई नायक अब्दुल गफ्फार सहित हादी ज़ुबैरी,इरशाद जुबैरी,नय्यर जुबैरी, मुकर्रम जुबैरी,सलमान जुबैरी,आज़म जुबैरी, फैसल जुबैरी,आलिम बक्शी,सोनू जैदी,तंजीम बक्शी,सुहेल,अलमास,जाकिर मौजूद रहे!

 

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment