
दुकानदार ने सडक पर फैलाया कचरा, उसी से साफ कराकर वसूला जुर्माना
संवाददाता गजेंद्र सिंह यादव
ग्वालियर दिनांक 05 दिसम्बर 2024 – स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही गंदगी करने वाले, अमानक पॉलीथिन का उपयोग करने वालों एवं पान गुटके की पीक को थूक कर सड़क पर रेड स्पॉट बनाने वाले लोगों पर भी जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनुज शर्मा एवं डॉ. वैभव श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देशानुसार उपायुक्त श्री अमर सत्य गुप्ता के निर्देशन में नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा गंदगी करने वालों पर जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत आज अमानक पॉलीथिन को जब्त किया गया तथा गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माने की कार्यवाही की गई। गोला का मंदिर चौराहा पर निरीक्षण के दौरान श्री राम रेस्टोरेंट द्वारा गंदगी फैलाई जाने पर दुकानदार से सफाई कराई एवं 1500 का जुर्माना किया। जिसमें दक्षिण विधानसभा में 1100 रूपये एवं ग्वालियर विधानसभा में 2500 रूपये का जुर्माना वसूला गया तथा मछली मंडी में खुले में मांस मछली का विक्रय न करने की हिदायत दी गई व पर्दे भी उनके द्वारा लगाए गए। दुकानदारों को हिदायत दी गई कि अपनी दुकानों के पास दो-दो डस्टबिन रखना अनिवार्य है, डस्टबिन न रखने की दिशा में आपके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जावेगी। कार्रवाई फ्लाइंग स्क्वाड श्री अशोक खरे, स्वास्थ्य अधिकारी श्री भीष्म कुमार पमनानी, श्री अजय सिंह ठाकुर, श्री किशोर चौहान आदि उपस्थित रहे।
सूचना क्र./1677/