सहारनपुर : इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन आईपीए फार्मासिस्ट वॉइस के संस्थापक एवम राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अमर हक राणा के आह्वान पर मेडिकल स्टोर संचालक फार्मासिस्टों द्वारा नारकोटिक्स प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री बंद रखने संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया – स्थानीय 62 फुटा रोड स्थित ताज पैलेस सभागार में क्षेत्र के अधिकतर मेडिकल स्टोर स्वामियों द्वारा उपस्थिति दर्ज कराई गई – कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा प्रतिबंधित दवाओं से समाज में होने वाले दुष्प्रभाव पर गहनता से विचार विमर्श किया गया – कार्यक्रम के अंत में खाताखेड़ी वुडन सिटी क्षेत्र के मेडिकल स्टोर संचालकों द्वारा शपथ ग्रहण की गई कि किसी भी सूरत में अपने स्टोर से किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित नारकोटिक्स आइटम/दवाई को विक्रय नही करेंगे – इस दौरान. डॉ नफीस, डॉक्टर इस्तखार, डॉ शारिक, डॉक्टर अहमद पाशा, डॉक्टर जुनैद भारती, डॉक्टर कुर्बान, डॉक्टर मोहसिन, डॉ राहुल, डॉ नितिन, डॉक्टर कृष्ण कुमार, डॉक्टर जुनैद बशीर, डॉक्टर दानिश, डॉक्टर परवेज, डॉ सिराज डॉ मोहसिन सहित अन्य फार्मासिस्ट मौजूद रहे!!ll
रिपोर्ट : रमेश सैनी सहारनपुर