
ब्यूरो महोबा तीरथ सिंह यादव
पुलिस ने खोए हुए बच्चे को परिजनों से मिलाया
परिवार में लोटी खुशियां
पुलिस अधीक्षक महोबा श्री पलाश बंसल के निर्देश में तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वंदना सिंह के निकट पर्यवेक्षण में जनपदीय पुलिस टीम द्वारा विभिन्न सराहनीय कार्य किए जाते हैं जिससे स्थानीय जनता में पुलिस के प्रति विश्वास उत्पन्न हो सके इसी क्रम में आज दिनांक 9 10 2014 को थाना कोतवाली नगर महोबा में तैनात म0का0विभा सिंह की ड्यूटी थाना क्षेत्र अंतर्गत मां चंद्रिका देवी मंदिर में लगी थी की इसी दौरान मंदिर परिसर में एक बालक रोता भी लगता हुआ घूम रहा था इस समय महिला आरक्षी ने उसे बालक के पास जाकर उसे नाम पता पूछा जिस पर बालक ने अपना नाम मयंक बताया जिसकी उम्र करीब 4 वर्ष प्रतीत हो रही थी बालक अपने माता-पिता एवं परिजनों का नाम एवं पता बता पानी में असमर्थ था इस संबंध मैं महिला आरक्षी द्वारा बालक की अपनी संरक्षण में लिया गया इसके संबंध में मंदिर परिवार में लगे लाउडस्पीकर के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया एवं मंदिर परिवार में आने जाने वाले श्रद्धालुओं से भी जानकारी की गई इस आसक्त विचार एवं प्रयास से बालक के पिता श्री बल्लू कुशवाहा निरीक्षक शेखू नगर थाना कोतवाली नगर महोबा थाने में आए जिन्होंने अपने पुत्र मयंक उम्र 4 वर्ष की पहचान किया इस पर बालक के पिता को हिदायत दी गई कि बच्चों को कहीं भी भीड़ भारत वाली जगह में लेकर जाएं तो उसे अकेला ना छोड़े बालक को नियम अनुसार उसके पिता के सपोर्ट किया गया कार्य के लिए स्थानीय लोगों ने महिला आरक्षी सहित थाना कोतवाली नगर महोबा पुलिस टीम के प्रति आभार प्रकट करते हुए प्रशंसा की है