Follow Us

केन्दुझर जिले में सदर निर्वाचन क्षेत्र से बीजू जनता दल (बीजेडी) के कई नेता

केन्दुझर जिले में सदर निर्वाचन क्षेत्र से बीजू जनता दल (बीजेडी) के कई नेता भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए हैं।
—————————————————-

प्राप्त सूचना के अनुसार केंदुझरगढ़ सदर निर्वाचन क्षेत्र से बीजू जनता दल (बीजेडी) के कई नेता भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए हैं। बीजेडी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं में सदर ब्लॉक अध्यक्ष ज्योतिर्मयी नायक, उपाध्यक्ष दिलीप बेहरा, आदिवासी विकास परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी नायक, बीजेडी के वरिष्ठ नेता और ब्लॉक और जिला परिषद उपाध्यक्ष जगन्नाथ सिंह, समिति सदस्य मनोज नायक ममता बेहरा, पटेल परिदा, सिद्धार्थ शंकर साहू, सरपंच गोबिंद संजय मुंडा, संकीरी सरपंच संयुक्ता नायक, गोपीनाथ पुर सरपंच चिंमय नायक, रघुनाथ पुर सरपंच गौरी नायक नरनपुर सरपंच, पद्मपुर सरपंच, पलास पंगा सरपंच, मंडुआ सरपंच केतकी नायक प्रमुख हैं।

बीजेडी पार्टी की तरफ से इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। संवाददाता: ब्यूरो चीफ पुरुषोत्तम पात्र, केन्दुझर (ओडिशा)

Leave a Comment