
*बड़ी खबर*
*🌀सहारनपुर में खबर चलाने से नाखुश विकास प्राधिकरण के दबंगों ने जहां 2 दिन पहले पत्रकार के साथ मारपीट की वही षड्यंत्र के तहत फर्जी मुकदमा तक लिखवा दिया-*
*▶️अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब सहारनपुर ने बुलाई आकस्मिक मीटिंग, सहारनपुर से राजधानी तक का पत्रकार हुआ लामबंद-आर पार की लड़ाई को तैयार-*
*▶️पत्रकार पर फर्जी मुकदमे की उच्च स्तरीय जांच,एवंम विभागीय अधिकारियों की जांच तथा गिरफ्तारी के संबंध में प्रदेश भर में आंदोलन को रणनीति तैयार-*
*✅सहारनपुर।भ्रष्टाचार उजागर करने पर जहां सहारनपुर में एक पत्रकार के साथ विभागीय लोगों ने जमकर जमकर मारपीट की एवं पत्रकार के विरुद्ध षड्यंत्र के तहत मामला तक पंजीकृत करा दिया। जबकि पुलिस ने पत्रकार के साथ हुई मारपीट का भी मामला पंजीकृत कर लिया है। यह विकास प्राधिकरण का पहला मामला नहीं है इससे पहले भी पत्रकारों के साथ खबर चलाने को लेकर नोक झोक होती चली आ रही है। मुख्य कारण है कि जनपद में प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा अवैध रूप से प्रॉपर्टी निर्माण जिसकी खबर प्रकाशित करने को अक्षर पत्रकारों के साथ नोंकझोंं चलती रहती है। सूत्रों की माने तो अब तक विभाग सरकार को कई करोड़ का राजस्व चूना लगा चुका है। गत सप्ताह भी एक कॉलोनी के निर्माण को लेकर पत्रकारों ने खबर चलाई थी फिर उसके बाद आनंन-फानन में विभाग ने जाकर उन दुकानों को सील किया जबकि वह निर्माण कार्य गत एक माह से चल रहा था अगर विभाग यह अधिकारी इतने ईमानदार थे तो वह निर्माण पहले ही रोक देना चाहिए था निर्माण कार्य पर लेटर तक डल गया था। वही सूत्र बताते हैं कि सहारनपुर में यह अकेली कॉलोनी नहीं है। पत्रकारों का एक गुट अब इसी जांच में लग गया है कि अवैध निर्माण जनपद में कहाँ-कहाँ कराया गया और कहां-कहां से कितनी कितनी उगाही की गई।
अखिल भारतीय पत्रकार प्रवेश क्लब संगठन से जुड़े सहारनपुर के पत्रकार मोनु कुमार पर षड्यंत्र के तहत फर्जी मुकदमे को लेकर पत्रकारों के राष्ट्रीय संगठन अखिल भारतीय प्रेस क्लब ने पत्रकारों की आकस्मिक एक मीटिंग बुलाई इस मीटिंग में वर्चुअल तौर पर लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार सुधांशु श्रीवास्तव, व राजीव ठाकुर भी मौजूद रहे उन्होंने कड़े शब्दों में कहा सहारनपुर विकास प्राधिकरण की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी विकास प्राधिकरण के जिन लोगों ने षड्यंत्र के तहत पत्रकार पर मामला पंजीकृत कराया है।उच्च अधिकारियों से जांच करा उसे खत्म कराया जाएगा।लेकिन पत्रकार की तरफ से जिन दबंगों पर सच्चा मुकदमा दर्ज हुआ है उसे उसे उच्च स्तर तक ले जाया जाएगा उन्हें किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा उसके लिए मान्य न्यायालय है।उन्हें जेल जाना होगा जांच में पाया गया है कि विभाग ने दबाव बनाने के लिए पत्रकार पर फर्जी मुकदमा लिखवाया है। जबकि कार्यालय में सीसी कैमरे लगे हैं एवंम संचार क्रांति के युग में हर हाथ में मोबाइल है। अगर हमारा पत्रकार गलत था किसी ने वीडियो क्यों नहीं बनाई। हर मामले की गहनता से जांच कराई जाएगी उसके लिए माननीय मुख्यमंत्री एवं उच्च अधिकारी लखनऊ में मौजूद हैं।पुलिस पर दबाव बनाकर फर्जी तरीके से मामला पंजीकृत कराया गया है। लखनऊ से ही धरना प्रदर्शन पूरे प्रदेश में उन लोगों के खिलाफ चलेगा।उधर मीटिंग में राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक शर्मा ने कहा संगठन एसे लोगों से आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है।इस संबंध में अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब के तत्वाधान में 6 सदस्य पत्रकार पैनल गठित किया गया है।जिसमें बीजेपी सरकार में कार्यरत कैप्टन सुभाष चंद्र योगी संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक सहित सहारनपुर, देहरादून,दिल्ली, गोरखपुर एवं लखनऊ से चुने गए पत्रकार माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस मामले को लेकर मुलाकात करेंगे एवंम भ्रष्टाचार में लिप्त विभागीय लोगों की उच्च स्तरीय जांच एवंम अविलम गिरफ्तारी तथा संपत्ति की जांच के संबंध में पैनल का गठन किया गया है।सहारनपुर जिला अध्यक्ष डीoके भारद्वाज ने कहां पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।जिसमें सर्वसम्मति से विकास प्राधिकरण विभाग से आर पार की लड़ाई लड़ने का मूड बनाया गया है, मीटिंग के दौरान एक बार फिर साफ किया गया पत्रकार किसी भी संगठन का हो उसका उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संगठन तन मन और धन से उसे पत्रकार के साथ है।इस दौरान दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे। मीडिया रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर