क्षेत्रीय विद्यालय बालक/ बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन जिसमें क्षेत्रीय विद्यालयों की टीमों ने लिया हिस्सा।
कैलाशपति इंटर कॉलेज बेर्रांव में क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के चलते सब जूनियर के छात्रों ने मचाया धमाल दर्शकों की तालियों से गूंजा विद्यालय परिसर।
खबर जनपद बांदा के क्षेत्र बबेरू अंतर्गत कैलाशपति इंटर कॉलेज बेर्रांव का है जहां पर आज विद्यालयी क्षेत्रीय बालक /बालिका सीनियर वर्ग, जूनियर वर्ग, तथा सब जूनियर वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्णावतार चतुर्वेदी के द्वारा छात्र-छात्राओं का परिचय कर टास उछालकर की खेल की शुरुआत। जिसमें आदर्श इंटर कॉलेज बिसंडा, जेपी शर्मा इंटर कॉलेज बबेरू, विनोबा इंटर कॉलेज कमासिन,जय दुर्गे इंटर कॉलेज बीरा,जय भारत इंटर कॉलेज मुरवल ,कैलाशपति इंटर कॉलेज बेर्रांव
सहित 6 टीमों ने भाग लिया जिसमे सीनियर वर्ग जूनियर वर्ग सब जूनियर वर्ग के प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक प्रदर्शन किया वहीं सब जूनियर बालक वर्ग के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया खेल प्रशिक्षक कृष्ण देव भारती, सुमित मलिक, जितेन्द्र यादव, विवेक यादव, राजेंद्र , विनय सिंह तथा कार्यक्रम का संचालन धर्मपाल सिंह बिसंडा ने किया वहीं पर खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के चयन हेतु राजकरण सिंह पटेल, रोहित पांडे, बद्रीनारायण द्विवेदी ने, बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को आगामी तारीख 03/09/2024 को होने वाली जेपी शर्मा इंटर कॉलेज बबेरू में जनपदीय कबड्डी प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी, वहीं पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्णावतार चतुर्वेदी के द्वारा क्षेत्र के आए हुए सभी व्यायाम शिक्षको एवं अध्यापकों व खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया।
बांदा से संवाददाता -विनय सिंह की रिपोर्ट