किशोर कुमार दुर्ग छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ इंडियन टीवी न्यूज नेशनल
सिर्फ ये अभ्यर्थी दिला सकेंगे एग्जाम, जानिए कब है आवेदन करने की अंतिम तिथि ?
रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) ने पुलिस विभाग में आरक्षक संवर्ग के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया का दूसरा चरण शुरू हो गया है। व्यापम द्वारा आयोजित इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 14 सितंबर 2025 को किया जाएगा। इस परीक्षा में सिर्फ फिजिकल टेस्ट क्लियर करने वाले उम्मीदवार ही भाग लेंगे। फिजिकल क्लियर करने के बाद अब उन्हें रिटर्न टेस्ट दिलाना होगा। यह परीक्षा पांच संभागों – रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर और जगदलपुर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो घंटे की होगी ।
ऑनलाइन आवेदन की तिथि और प्रक्रिया
उम्मीदवारों को 05 अगस्त से 27 अगस्त 2025 तक व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करते समय सभी आवश्यक विवरणों को ध्यानपूर्वक भरना और शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य रहेगा।
प्रवेश पत्र और शुल्क वापसी
परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश पत्र 08 सितंबर 2025 को व्यापम की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे। छत्तीसगढ़ शासन के नियमानुसार, राज्य के स्थानीय निवासी जो परीक्षा में उपस्थित होंगे, उन्हें परीक्षा शुल्क वापस कर दिया जाएगा। यह राशि उसी बैंक खाते में लौटाई जाएगी जिससे शुल्क भुगतान हुआ था।
जरूरी सावधानियां
व्यापम द्वारा उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि आवेदन से पहले सभी दस्तावेजों की अच्छी तरह जांच कर लें। परीक्षा के दिन प्रवेश पत्र की प्रिंट कॉपी साथ लाना अनिवार्य रहेगा। साथ ही, परीक्षा केंद्र पर किसी भी असुविधा से बचने के लिए निर्धारित समय से पहले पहुंचने की सिफारिश की गई है।