G-2P164PXPE3

अवैध रूप से गांजा तस्करी करते बस स्टैंड से पकड़े गए दो आरोपी

ब्यूरो चीफ मनोज भट्ट जिला बस्तर छत्तीसगढ़

दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला के रहने वाले हैं

जगदलपुर बस्तर,07 अप्रैल 2025/पुलिस अधीक्षक,शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्कर पर, कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि थाना बोधघाट जगदलपुर को सूचना प्राप्त हुआ था कि दो व्यक्ति बस स्टैंड में शुलभ शौचालय के पास दो पिट्ठू बैग रखे खडे है, एक लड़का काला सफ़ेद चेक दार नीला जींस तथा दूसरा लड़का लाल काला चेक दार खुला शर्ट अंदर टी शर्ट पहना हैं, जिसके कब्जे में दो पिट्ठू बैग है ,जिसमें से मादक पदार्थ गांजा जैसे महक आ रही हैं, ऐसा लग रहा है कि झोला के अंदर गांजा हैं, और बिक्री करने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा हैं, कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर,कार्यवाही हेतु टीम रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा बस स्टैंड जगदलपुर में पहुंचकर घेराबंदी कर,संदेह के आधार पर बताये हुलिया के दो लडके बस स्टैंड शुलभ शौचालय के पास में मिलने पर उक्त व्यक्तियों को पकड़कर, पूछताछ करने पर अपना अपना नाम (1) दीपक कुमार पिता दिनेश कुमार उम्र 26 वर्ष (2) अरविन्द पिता महेंद्र कुमार उम्र 20 वर्ष दोनों निवासी ग्राम डूंगर थाना रोहता जिला मेरठ (उ. प्र.) का होना

बताये जिनके पास में रखे दो पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर 20.495 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। जिसके संबंध में पूछताछ करने पर वैधानिक प्रत्युत्तर नही दिया गया आरोपीगण द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करना स्वीकार करने से उक्त दोनों आरोपी को 20(b)(ii)(C) NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

Leave a Comment