
ब्यूरो चीफ राकेश मित्र
सरस्वती शिशु मंदिर के कक्षा अरुण में प्रथम प्रणव कुंजाम, द्वितीय सिद्धार्थ कोमरा, तृतीय आदित्य पुजारी, उदय में प्रथम आराध्य यादव, द्वितीय राध्वी, तृतीय मलय गावड़े, पहली में प्रथम श्रेयांश नाथ दास, द्वितीय आकृति साहू, तृतीय अनमोल पॉल। दूसरी में प्रथम प्रीति सिंह, द्वितीय भावना कोमरे, तृतीय सुयश चंद्रवंशी, तीसरी में प्रथम ऋचा सिन्हा, द्वितीय पूर्णिमा ध्रुव, तृतीय तुषार साहू, कक्षा चौथी में प्रथम स्वाती गोटा, द्वितीय खुशबू वर्मा, तृतीय योग्या कुंजाम। कक्षा छठवीं में प्रथम मोनल साहू, द्वितीय सारिका शर्मा, तृतीय चिराग शांडिल्य, सातवीं में प्रथम हरीश यादव, द्वितीय सुरेंद्र कुंजाम, तृतीय दक्ष सलाम, कक्षा नवमीं में प्रथम कल्पना यदु, द्वितीय मोनाली देवी, तृतीय नीलिमा शांडिल्य। और कक्षा ग्यारहवीं में प्रथम ओम यदु, द्वितीय रितुजा कृपाल और तृतीय वंदना शिंदे थी। ये सभी बच्चों को सम्मानित किया गया।