बैंक शाखा प्रबंधक की तानाशाही के चलते उपभोक्ताओ में जबरदस्त आक्रोश, नाराज व्यापारियों ने खरी खोटी सुनाई.
बिहारीगढ़ कस्बे के बुग्गावाला रोड स्थित एसबीआई शाखा में आज बुधवार को उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब बैंक में नया खाता खुलवाने आए उपभोक्ता अवनीश काम्बोज को शाखा प्रबंधक अरविंद कुमार ने खाता खोलने के लिए 2500 रूपए की धनराशि जमा करने के लिए कहा। उपभोक्ता ने कहा कि खाता खुलवाने के लिए ऐसी कोई बाध्यता तो नहीं है उन्होंने विवरण पूछा तो बताया गया कि 2 हजार रुपए की बैंक पॉलिसी बेची जा रही है और 500 रूपए से खाता खुलेगा। अवनीश काम्बोज ने बताया कि कई घंटे तक वह शाखा प्रबंधक के सामने गिड़गिड़ाता रहा लेकिन बिना पालिसी खाता खोलने से इन्कार कर दिया। जब इसकी जानकारी कस्बे के अन्य उपभोक्ताओ को लगी तो दर्जनों की संख्या में व्यापारी इकट्ठा होकर बैंक शाखा में पहुंचे और हंगामा कर दिया। व्यापारी नेता नमन खुराना और गुरमीत सिंह राठौर का कहना था कि प्रधानमंत्री जीरो बैलेंस से बैंकों में खाता खुलवाने की बात करते हैं और तुम ऐसी मानसिकता वाले लोग सरकार को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। बात इतनी बढ़ी कि तमाम व्यापारी बैंक शाखा के बाहर दरी बिछाकर धरने पर बैठने के लिए तैयार हो गए और क्षेत्रीय प्रबंधक को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। इस दौरान ब्रांच मैनेजर ने व्यापारियों का गुस्सा भांपते हुए तुरंत थाने से दबाव बनाने के लिए पुलिस बुलाई और मामला रफा-दफा करने की बात करते हुए व्यापारियों को बामुश्किल मनाते हुए शांत कराया। शर्त रखी कि उच्च अधिकारियों तक किसी भी तरह यह मामला ना पहुंचे।