खबर महोबा
व्यूरो चीफ तीरथ सिंह यादव
अर्ध रात्रि में 8 दफीना बाजो को महोबकंठ पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक महोदय महोबा श्री पलाश बंसल के निदेशन में अवैध वस्तु की रोकथाम एवं अपराधों में सम्मिलित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 1/2/2025 को एसपी वंदना सिंह सीओ हर्षिता गंगवार क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ के निकट पर्यवेक्षक में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह द्वारा गठित टीम में
उपनिरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में ग्राम बड़ा लिलवा के बाहर स्थित माताजी के मंदिर के कैम्पस ग्राम लिलवा थाना महोबकंठ से मुखबिर की सूचना पर देव स्थानो में जाकर कुछ व्यक्ति किसी तांत्रिक की मदद से मंदिरों में भूमि के अंदर स्थापित संपत्ति को खोदकर चोरी करने का काम कर रहे हैं व चोरी की योजना बनाते एकत्रित हुए 09 नफर अभियुक्त गढ़ 1. अनवर खान पुत्र अहमद खान कोहनियां 2.दीपेंद्र पुत्र कुंवर लाल ग्राम लोहरगांव 3.राजकुमार अहिरवार पुत्र बूठे अहिरवार निवासी सरसेड थाना हरपालपुर 4.बूठे अहिरवार पुत्र स्व चंदे अहिरवार निवासी सरसेड थाना हरपालपुर 5.हरिसिंह अहिरवार पुत्र राजू निवासी सरसेड थाना हरपालपुर 6.संतोष अहिरवार पुत्र बच्चू ग्राम कोहनियां 7.अनवर हुसैन पुत्र सफी मोहम्मद खटकियाना मोहल्ला बसारी दरवाजा वार्ड नंबर 16 थाना सिटी कोतवाली जिला छतरपुर 8.इलियास खान पुत्र सुलेमान खान निवासी डेरी रोड वार्ड नंबर 20 थाना सिविल लाइन जिला छतरपुर 9.हिरदेशराजपूत पुत्र कुंवरलाल निवासी लोहरगांव थाना महोबकंठ (भागा हुआ) जिनके कब्जे से फावड़ा, लोहे के तसला, टॉर्च, प्लास्टिक की बाल्टी, नारियल,पूजा सामग्री आदि बरामद हुआ ।
तथा एक अदद कार सफेद रंग की एस्प्रेसो नंबर UP95s9683 जो उपरोक्त मुकदमे में संलिप्त को अंतर्गत धारा 207 एमबी एक्ट मु.सिं.सि.न.164/2025 में सीज किया गया।
बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगढ़ उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 22/25 धारा 313/112 वीएनएस अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई संपादित करते हुए गिरफ्तार कर अभियुक्तों को माननीय न्यायालय हेतु भेजा गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम उपनिरीक्षक राजेश कुमार, सतीश कुमार, फूलचंद सिंह, देवीशंकर मिश्रा, si प्रशांत दीक्षित का0 विजय निरंकारी आदि रहे।