पेटिंग प्रतियोगित: पेड़ लगाओ जीवन बचाओ
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सोनभद्र। प्रकाश जीनियस पब्लिक इंग्लिश स्कूल में शुक्रवार को बच्चों के द्वारा पेटिंग प्रतियोगित का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक पेड़ लगाओ जीवन बचाओ रखा गया था । इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी 60 छात्र छात्राओं को विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्रीराजेन्द्र प्रसाद जैन द्वारा उनत्त किस्म के फलदार पौधों का वितरण किया गया साथ ही साथ प्रबंध निदेशक द्वारा बच्चो को पेड़ पौधे लगाने के तरीके और उनके रख रखाव के विषय में और इनसे होने वाले मानव जीवन को लाभ के विषय में भी बताया गया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अंबर उपाध्याय ने बच्चो को संदेश देते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर पर्यावरण को संतुलित बनाएं ताकि मानव जीवन की सुरक्षा की जा सकें। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक ओम जैन ने विद्यार्थियों को पेड़ पौधो की महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यदि संसार में वृक्ष नही होंगे तो मानव जीवन ही समाप्त हो जाएगा इसलिए सभी से अनुरोध है की अधिक से अधिक वृक्ष लगाए इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार ,विद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष कुमार पांडे शिक्षक मनोज दुबे ,दीपक श्रीवास्तव ,आकांक्षा पांडे, संजू पांडे, आंचल पटेल ,मधुकर पांडे आदि शिक्षक -शिक्षिकाएं तथा कर्मचारी उपस्थित रहे ।