*✍️हरिद्वार*
*प्रेशर हॉर्न,बिना साइलेंसर चल रही बाइकों पर कार्रवाई*
*हरिद्वार पुलिस ने 64 दोपहिया वाहन किए सीज*
*34 वाहनों के किए चालान, 31 हजार रूपए वसूला*
*चालक अपने दोपहिया को मौके पर ही छोड़कर भागे*
*✅गाजियाबाद में फर्जी महिला IAS अधिकारी गिरफ्तार… कैफे संचालक से 1 लाख रुपये वसूलने का था आरोप।*
*✅दिल्ली: बेसमेंट में 12 फीट पानी, बुलाने पड़े डाइवर्स, राजेंद्र नगर के IAS कोचिंग सेंटर में आई ‘लापरवाही की बाढ़’ ने ले ली 3 UPSC छात्रों की जान*
*दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से मरने वाले छात्रों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है. चश्मदीद छात्रों ने बताया कि 2-3 मिनट के अंदर ही 10-12 फीट पानी भर गया था. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए गोताखोरों की मदद ली गई थी. इस बीच इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए थे. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है…*
*☀️ कानपुर…बिना साक्ष्य के फर्जी मुकदमें लिखने वाले इंस्पेक्टर और चार्जशीट भेजनें वाले विवेचकों को DGP PrashantK_IPS का अल्टीमेटम….कानपुर नगर में पत्रकारों पर दबाव बनाने और खबरों को लिखने से रोकने के लिए फर्जी मुकदमें दर्ज किये गए और बिना साक्ष्य के चार्जशीट भी लगा दी….हालांकि एक मामले में हाईकोर्ट ने आला अधिकारी से इसका लिखित जवाब माँगा है। पिछले कुछ महीनों में कानपुर कमिश्नरेट के किदवई नगर और बाबुपुरवा थाने में पत्रकारों के खिलाफ ताबड़तोड़ फर्जी मुकदमें दर्ज किये गए…*रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर