
खबर सहारनपुर से
थाना चिलकाना,थाना नानौता,थाना बड़गांव एवम थाना देवबंद प्रभारियों की बडी कार्रवाई
थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई,दहेज हत्याकांड के मुकदमे का फरार अभियुक्त गिरफ्तार
थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने आपरेशन मुस्कान के तहत लावारिस बच्ची के परिजनो को मात्र 1 घंटे मे तलाश कर,क्रिया परिवार के हवाले
थाना बड़गांव प्रभारी विनय शर्मा की पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई,चोरी की घटना का सफ़ल अनावरण,2 शातिर चोर,चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार
थाना देवबंद प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम ने 6 लोगों का शांतिभंग में चालान के साथ साथ 1 शातिर वारंटी भी गिरफ्तार
एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई
इस समय एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम करन नागर ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग से दहेज हत्याकांड के मुकदमे में फरार चल रहे एक अभियुक्त को किया गिरफतार।आपको बता दें,कि जुलाई माह 2024 में एक दहेज हत्याकांड में 3 महिलाओं सहित 6 लोगों को नामजद किया गया था,जिस मामले पर इंस्पेक्टर कपिल देव के निर्देश पर उनकी पुलिस टीम दहेज हत्याकांड में फरार अजीम पुत्र अब्दुल जब्बार निवासी ग्राम भोजपुर को भी गांव भोजपुर तंगा से गिरफ्तार कर लिया।इसके अलावा एक अन्य मामले में थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम महिला उपनिरीक्षक अवनी उपाध्याय ने अपनी टीम के साथ एक बड़ी मानवता की मिसाल कायम करते हुए आपरेशन मुस्कान के तहत लावारिस मिली एक बच्ची के परिवार को खोजकर सकुशल किया उनके हवाले।आपको बता दें,कि थानाध्यक्ष सचिन पूनिया की पुलिस टीम आज दोपहर गंगौह रोड पर गस्त पर थी,कि अचानक एक मेडिकल स्टोर के पास एक 3 साल की मासूम बच्ची रोती बिलखती पुलिस टीम को मिली, पुलिस टीम ने भी मानवता की मिसाल कायम करते हुए गोद में उठाया और थाने ले आई,यह यह बच्ची तोतली जुबान से अपने माता पिता का नाम बताने में भी असमर्थ थी थानाध्यक्ष सचिन पूनिया के दिशा निर्देश पर पुलिस टीम द्वारा बच्ची के माता पिता का मात्र 1 घंटे मे पता लगाया गया तथा इस मासूम को सकुशल उनकी सुपुर्दगी मे सोपा गया।अपनी बच्ची को सकुशल देख बच्ची के परिवार वालों ने झलकते आसूंओं के साथ थानाध्यक्ष सचिन पूनिया सब इंस्पेक्टर अवनी उपाध्याय,महिला कांस्टेबल का दिल से शुक्रिया अदा किया।आपको एक बात से और अवगत करा दे,कि किसी में भी इतनी इंसानियत नहीं जागी की इस बच्ची को गोद में उठा ले।इसके अतिरिक्त थाना बड़गांव प्रभारी विनय शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक रणपाल सिंह ने गांव कुतबा माजरा में अशोक कुमार के यहां हुई चोरी का जोरदार खुलासा करते हुए दो शातिर चोरो राजू पुत्र रामा निवासी ग्राम अम्बेहटा चांद एवम राजेंद्र पुत्र अन्तुरामा निवासी चकहरेटी थाना देहात को गिरफतार कर लिया।जिनकी निशानदेही पर चोरी का गैस सिलेंडर,भगोना बरामद कर लिया।इसके अलावा थाना देवबंद प्रभारी सुनील नागर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक गजेन्द्र सिंह एवम नरेंद्र भड़ाना ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए 6 लोगों सोनू पुत्र गोरधन,शुभम पुत्र रामनाथ, हिमांशु पुत्र रामनाथ व विशाल पुत्र पाल्लू सभी निवासी ग्राम इस्सरपुर, राजपाल पुत्र मोहर सिंह एवम राजेंद्र पुत्र मोहर सिंह दोनों ही निवासी ग्राम उच्चागांव का शांतिभंग में किया चालान।इसके अलावा *इंस्पेक्टर सुनील नागर* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक केपी सिंह ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी फैजान पुत्र गुलजार निवासी कस्बा देवबंद को किया गिरफतार।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़