कन्नौद से संवाददाता ओम प्रकाश टांडी की रिपोर्ट
नगर सतवास में भारतीय किसान संघ के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर सतवास तहसील कार्यालय में मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया! भारतीय किसान संघ ने काफी समय से मध्य प्रदेश सरकार सेलंबित अपनी मांगों को ज्ञापन के माध्यम से प्रस्तुत किया जिसमें गेहूं का मूल्य 2700 रुपए, वेयरहाउस पर नियम अनुसार अनिवार्य रूप से प्लेट काटा, एमएसपी से नीचे मूल्य पर बोली लगाने पर अपराध आदि मांगों को लेकर सतवास तहसील में मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम ज्ञापन दिया है ! ज्ञापन के दौरान भारतीय किसान संघ के सभी पदाधिकारी मंडी प्रांगण में पहुंचे एवं रैली के माध्यम से तहसील कार्यालय में आए ! ज्ञापन में भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश टांडी, जिला उपाध्यक्ष डॉ बाबूलाल चौधरी, जिला मंत्री गोरेलाल गुर्जर, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख रविन्द्र परमार, जिला कार्यालय मंत्री लखन सिंह राठौड़, जिला सह मंत्री सुमेर सिंह दरबार ,तहसील अध्यक्ष ओमप्रकार गुर्जर , तहसील उपाध्यक्ष जगदीश पटेल तहसील मंत्री दिपक पटेल एवं अन्य पदाधिकारी व किसान मौजूद रहे !