रिपोर्टर सुरेन्द्र सिंह अलवर (इंडियन टीवी न्यूज़)
अलवर। मालाखेड़ा गांव बड़ेर में पिछले 2 साल से ग्राम सेवा सहकारी समिति समिति पुरानी पंचायत में बनाई गई है जिसमें अध्यक्ष नंदलाल जांगिड़ अलवर रहते हैं व सेक्रेटरी मनोज कुमार शर्मा ग्राम सेवा सहकारी समिति में समय पर नहीं बैठते सूत्रों के अनुसार बताया गया कि पिछले 10 दिन से समिति में ताला लगा हुआ है
मैनेजर मोती डूंगरी राजेश गुर्जर भी इन लोगों में मिले हुए राजेश गुर्जर से फोन पर संपर्क हुआ तो सही से जवाब नहीं दे पाया उनको अभी बैंक का नॉलेज नहीं है उन्होंने बताया था मेरा काम नहीं है सेक्रेटरी बड़ेर बैठे या नहीं बैठे, सेक्रेटरी अधिकतर छुट्टीयों में रहता है ग्रामीण लोग परेशान है बैंक मैनेजर राजेश कुमार गुर्जर की सह से सब कुछ होता है सेक्रेटरी मनोज कुमार शर्मा ने बताया है कि मुझे पेमेंट बहुत कम मिलता है इसलिए आपके रुपए पास करने के लिए अलग से कुछ देना होगा, लोग परेशान रहते हैं अभी भी 8-10 लोगों का लोन पास नहीं कर पाए सेक्रेटरी एवं बैंक मैनेजर राजेश गुर्जर की मिली भक्ति बताई जा रही है मनोज कुमार सेक्रेटरी ने बताया कि बटर में गुरुवार शुक्रवार शनिवार को बैठता हूं लेकिन जब-जब लोग ग्राम सेवा सहकारी समिति में जाते हैं तो ताला लगा मिलता है
सेक्रेटरी मनोज कुमार को कभी भी फोन पर संपर्क करो तो कभी जयपुर बताता है लेकिन बैंक वाले को अभी तक छुट्टी के बारे में नहीं पता मनोज कुमार ने बताया कि बैंक वाले को कुछ हिस्सा राशि देता हूं इसलिए वह मेरे कुछ नहीं बिगाड़ सकते कभी खुद के ससुराल बताता है कभी कोई मर गया वहां गया हो वह हमेशा छुट्टियों पर रहता है बैंक के अधिकारी मनोज कुमार शर्मा के छुट्टियों का पगार पूरा देते हैं कोई भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं क्योंकि लैपटॉप साथ रहता है हाजिरी कहीं से भी लगा लेता है और पूरा पगार उठा रहे हैं पब्लिक परेशान है लगता है ग्राम सेवा सहकारी समिति में बहुत जल्दी ताला लगने वाला है बड़ेर के सभी लोग सेक्रेटरी को हटाने की मांग कर रहे हैं।