राजपूत समाज में मृत्युभोज पर प्रतिबंध

रिपोर्टर सुरेन्द्र सिंह अलवर (इंडियन टीवी न्यूज़)

राजस्थान। भीलवाड़ा शाहपुरा जिले के बनेड़ा क्षेत्र के डाबला गांव में राजपूत समाज की बैठक हुई। पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट विक्रमसिंह राठौड़ ने बताया कि बैठक में स्व. राजेंद्रसिंह को पुष्प अर्पित किए। धोवरा प्रथा बंद करने का निर्णय लिया। विदित रहे कि अभी धोवरा प्रथा के तहत साफी, लुगड़ी व बड़ी मात्रा में कपड़े पहनाने की परंपरा रही, लेकिन अब कुरीति पर प्रतिबंध लगा दिया गया। मृत्युभोज में अनावश्यक खर्चे शामिल थे। इस पर भी पाबंदी लगाई। अब परिवारजन व मेहमानों के लिए बिना मिठाई के केवल सादा भोजन बनाया जाएगा। किसी ने निर्णय नहीं माने तो उसके यहां किसी भी उत्सव या अन्य आयोजन में कोई भाग नहीं लेंगे। समाज सुधार के अन्य मुद्दों पर भी वार्ता की गई। बैठक में गंगासिंह राठौड़, डाबला सरपंच प्रद्युम्न सिंह मौजूद थे।

Leave a Comment