सरकारी अस्पताल में खड़ी कर में लगी आग
अमरोहा के सरकारी अस्पताल में बुधवार को एक बड़ी दुर्घटना टलते-टलते बच गई, मोहल्ला कोट स्थित सरकारी अस्पताल परिसर में खड़ी पुरानी कार में अचानक आग लग गई, आग़ की लपटें इतनी भयानक थी, कि वह पास खड़ी दूसरी गाड़ीयों की तरफ बढ़ने लगी, घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गई। स्थानीय नागरिकों ने बाल्टियों से पानी डालकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, हालांकि तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी। इस घटना से अस्पताल परिसर में अफरा तफरी का माहौल बन गया। मरीज और उनके परिजनों में दहशत फैल गई। सौभाग्य से इस हादसे में किसी तरह की जनहानी नहीं हुई। स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर आग लगने के कारण की जांच की, प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।