एसएसपी अभिषेक सिंह के कुशल मार्गदर्शन में व आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक

खबर सहारनपुर मंडल से

एसएसपी अभिषेक सिंह के कुशल मार्गदर्शन में व आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक अनिल कुमार व भोपा थानाप्रभारी विजय कुमार व इनकी संयुक्त टीम अवैध शराब बनाने वाले व बेचने वालों पर बड़ी शिद्दत के साथ समय समय पर चेकिंग अभियान चलाकर अभियुक्तों को भेज रही जेल

एक अभियुक्त को अवैध कच्ची शराब सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल

मुज़फ्फरनगर।एसएसपी अभिषेक सिंह के कुशल मार्गदर्शन में व आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक अनिल कुमार व भोपा थानाप्रभारी विजय कुमार व इनकी संयुक्त टीम अवैध शराब बनाने वाले व बेचने वालों पर बड़ी शिद्दत के साथ समय समय पर चेकिंग अभियान चालती रहती ओर ऐसे अभियुक्तों को जो अवैध शराब बनाने या बेचने वालों जेल की हवा भी खिलाती हैं और आज भी आबकारी व भोपा पुलिस की संयुक्त टीम ने सफलता प्राप्त करते हुए कच्ची शराब बना रहे अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं।आज भी भोपा पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने भोपा क्षेत्र के अलमावाला क्षेत्र में मुखबिर खास द्वारा सूचना पर अलमावाला के आगे फरीदपुर को जाने वाली सडक के समीप झाडियो में बूटा सिंह नाम को कच्ची शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया है तथा पकड़े गए अभियुक्त का दूसरा साथी भागने में सफल रहा है तथा वही संयुक्त टीम ने पकड़े गए अभियुक्त का नाम बूटा सिंह पुत्र बलकार सिंह निवासी ग्राम अलमावाला थाना भोपा मु० नगर हैं तथा वही पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़े गये अभियुक्त के पास से पलास्टिक की 50 लीटर की जरी कैन बरामद करते हुए 40 लीटर द्रव्य भरा हुआ बरामद किया हैं।वही आबकारी निरीक्षक अनिल कुमार द्वारा सूघकर देखा और बताया कि द्रव से कच्ची शराब की बू आ रही है। पकडे हुए व्यक्ति से भागने वाले व्यक्ति एवं कच्ची शराब के सम्बन्ध में पूछा तो उसने बताया कि भागने वाला व्यक्ति मेरा बेटा शैलेन्द्र उर्फ छिन्दा है जो मेरे साथ ही कच्ची शराब बनाने का काम करते है हम दोनों रात में मिलकर कच्ची शराब बनाते है अब हम दोनों द्वारा रात में बनाई गयी कच्ची शराब को बैचने जा रहे थे हम लोग यही पर कच्ची शराब बनाने का काम करते है आस पास तलाश कर देखा कि झाडियों के बीच मिट्टी में गड्‌डा खोदकर भट्टी बना रखी है भट्टटी के ऊपर एक लोहे का ड्रम रखा है ड्रम के ऊपर एक मिट्टी की छेद नुमा बटली लगी है जिसके ऊपर एक सिल्वर की पतीली रखी है बटली से एक प्लास्टिक की पाईप निकली हुई है। पास में ही रखे दो ड्रम जिनमें प्लास्टिक के नीले ड्रम में करीब 200 लीटर कच्ची लहन व दूसरे लोहे के लेटे हुए ड्रम में भी करीब 200 लीटर कच्ची लहन बरामद हुई जिसे मोके पर ही नष्ट किया गया।पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment