जमीनी विवाद में दबंगों ने अहिरवार परिवार के साथ की बेरहमी से मारपीट

गुना। जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घोगर में दबंगों ने एक अहिरवार परिवार के साथ जमीनी पर जबरन कब्जा करने के साथ ही बेरहमी के साथ मारपीट की। इतना ही नही वह दबंग लोग पीडि़तों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। 

जिला अस्पताल में भर्ती राजेन्द्र अहिरवार ने बताया कि वह अपने खेत पर टपरिया बना रहा था। इस दौरान दबंग रघुवीर, गजराज, सुंदर, अशोक, महेश और शिवचरण गुर्जर हथियारों से लैस होकर आए और मारपीट करने लगे। जिन्होंने उसके माता और पिता के साथ भी मारपीट की है। उक्त घटना गुना जिले के ग्राम घोगर में हुई है। फरियादियों ने बताया कि एक महीने पहले राजस्व और पुलिस अधिकारियों ने उनकी जमीन नापकर दी थी। उसके बाद ये लोग मारने आए तो रूठियाइ चौकी और धरनावदा थाने सहित एसपी से शिकायत की थी, किंतु उनकी कोई सुनवाई नही हुई। अब जब वह खेत पर पट्टे की जमीन पर टपरिया बना रहे थे उसी वक्त मारपीट कर दी। फिलहाल पीडि़त जिला अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। घटना की जानकारी थाना प्रभारी प्रभात कटारे से लेना चाही तो उनका मोबाईल नेटवर्क क्षेत्र से बाहर मिला।

==================

जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट

Leave a Comment