अहिल्याबाई होलकर राष्ट्रसमर्था नाट्य मंचन का आयोजन 9 जनवरी को गुना में

गुना। विश्वमागल्य सभा द्वारा संस्कृति विभाग के सहयोग से दिनांक 9 जनवरी, 2025 को शासकीय महाविद्यालय गुना में सायंकाल 5 से 7 बजे तक लोकमाता अहिल्या बाई होल्कर के 300 वें जन्म जयंती के उपलक्ष्य में पुण्यगाथा पर आधारित राष्ट्रसमर्था नाट्य मंचन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी समाज के सभी जाति, मत, विभिन्न पंथ संगठनों से सपरिवार सहभागिता का आग्रह जिला प्रशासन एवं लोकमाता अहिल्याबाई होलकर त्रिशतावदी आयोजन समिति द्वारा किया गया है। मिडिया प्रभारी विकास जैन ने बताया कि मंगलवार जिसकी तैयारियों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें प्रांत संयोजिका प्रांजलि ठाकुर ने मार्गदर्शन दिया। साथ ही सचिव पंडित तुलसीदास दुबे ने सूचना हेतु सभी को दायित्व दिए। बैठक में गिरिराज अग्रवाल, दिनेश श्रीवास्तव, आशाकिरण कोर, भगवती जोशी सहित बड़ी संख्या में विविध संगठनों की मातृ शक्ति और दायित्व वान कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

 

सचिव

लोकमाता अहिल्याबाई होलकर त्रिशतावदी आयोजन समिति जिला गुना

 

=======================

जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट

Leave a Comment