
ब्यूरो चीफ राकेश मित्र।
जिला-कांकेर आज 18 अप्रैल को ग्राम पंचायत – कहाड़ गोन्दी ब्लॉक (चारामा) में मोदी की गारंटी विष्णु का सुशासन प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण अन्तर्गत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण महाअभियान के तहत “मोर दुआर – साय सरकार” प्रत्येक लाभार्थी को पक्का मकान दिलाने एवं सर्वे सूची में नाम सम्मिलित करने के कार्यक्रम में सम्मिलित हुई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत कहाड़गोंदी के सरपंच श्री जयसिंह नेताम जी, ग्राम पटेल श्री लोचन कांगे जी,श्री भोजराज सिन्हा जी, श्री नन्द कुमार सिन्हा जी, श्री कोमल मण्डावी जी, श्री बी आर सुकदेवे सहित अन्य जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या में महिलाएं- पुरुष, ग्रामीण जन उपस्थित थे!