खबर सहारनपुर के नगर निगम से

खबर सहारनपुर के नगर निगम से

बढ़ती ठंड को देखते हुए पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर के साथ पार्षदों के दल ने नगर और 32 गांवो में सार्वजनिक चौराहों/रेलवे स्टेशन/बस अड्डा/जिला चिकित्सालय/पुल कंबोह/मछुआरा मोहल्ला/अरबी मदरसा/मानकमयू/पिलखनतला आदि में अलाव जलवाने,बूढ़ी माई के पास बन रही बड़ी पुलिया से पानी का बड़ा पाइप हटवाने,निगम क्षेत्र में खराब स्ट्रीट लाइटे ठीक करवाने,सफाई कमचारियों की पूर्ति हेतू नगर आयुक्त संजय चौहान को सौंपा पत्र,बोले नगर आयुक्त कल से निगम क्षेत्र में जलवाए जायेंगे अलाव….

पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर के साथ पार्षदों के दल ने नगर आयुक्त संजय चौहान से मुलाकात की पार्षद मंसूर बदर ने बताया कि शीत ऋतु को देखते हुए नगर और 32 गांवो में सार्वजनिक स्थलों/रिक्शा स्टैण्ड/जिला चिकित्सालय/रेलवे स्टेशन/बस अड्डा/पुल कंबोह/मछुआरा का मोहल्ला,इस्लामिया स्कूल मार्ग,अंसारी चौक, मानक मयू,अरबी मदरसा, पिलखन तला,साबरी का बाग, खानालमपूरा,तकिया,रायवाला निसार रोड,दुधली ग्राम,डिफेंस कॉलोनी,कमेला कॉलोनी, ढ़ोलीखाल खाताखेड़ी आदि में अलाव जलवाने की व्यवस्था हो,साथ ही बूढ़ी माई के पास बन रही बड़ी पुलिया के पास बीच में आ रहे पानी के पाइप को शिफ्ट करवाने ,नगर में सफाई कमचारियों को कमी की पूर्ति और वार्ड 43 सहित अन्य नगर में बंद स्ट्रीट लाइट को चालू करवाने को सौंपा पत्र बोले नगर आयुक्त कल से पूरे शहर में अलाव जलवाने का काम होगा शुरू इस मौके पर पार्षद समीर अंसारी,पार्षद सईद सिद्दीकी,पार्षद अहमद मलिक,पार्षद गुलजेब खान,पार्षद आसिफ अंसारी,पार्षद जफर अंसारी,पार्षद डॉक्टर मंसूर पार्षद मोहर्रम अली पप्पू,पार्षद रईस पप्पू,पार्षद जावेद मौजूद रहे!

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment