प्लास्टिक कचरा उन्मूलन के लिए निकाली गई प्लास्टिक कचरा शव यात्रा

खबर सहारनपुर से

प्लास्टिक कचरा उन्मूलन के लिए निकाली गई प्लास्टिक कचरा शव यात्रा

पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखना हम सबका कर्तव्य है:- सतीश धीमान.
मिर्ज़ापुर-सहारनपुर
विकासखंड साढोली कदीम की ग्राम पंचायत फतेहउल्लापुर जाटोवाला मे स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय मे संविलियन में गठित ईको क्लब के द्वारा मिशन ग्रामीण के अंतर्गत प्रथम प्रयोगी प्लास्टिक कचरा उन्मूलन के लिए प्लास्टिक कचरा शव यात्रा निकाली गई! जिसका शुभारम्भ ग्राम प्रधान बबिता धीमान के प्रतिनिधि सतीश धीमान व प्रधानाध्यापक रामकिशन के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया! इसके साथ ही प्लास्टिक कचरा शव यात्रा को सम्बोधित करते हुए प्रधान प्रतिनिधि सतीश धीमान ने पर्यावरण को साफ सुथरा एंव सुंदर बनाए रखने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखना हम सबका कर्तव्य है! इस अवसर पर उसे प्राथमिक विद्यालय के स्टाफ मे कल्पना सागर, स• अ• सुमन चौरसिया, शहनाज प्रवीण, अर्चना रानी, कविता देवी, देवेंद्र कुमार, सतीश कुमार, कुशलपाल सहित विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्लास्टिक कचरा उन्मूलन के लिए निकल गई प्लास्टिक कचरा सब यात्रा में प्रतिभा किया!

रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment