भारतीय जनता पार्टी मवाना मंडल अध्यक्ष सचिन कौशिक के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी प्रतीक्षा सिंह को विज्ञापन दिया गया

भारतीय जनता पार्टी मवाना मंडल अध्यक्ष सचिन कौशिक के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी प्रतीक्षा सिंह को विज्ञापन दिया गया।

मवाना मेरठ संवादाताप्रिंस रस्तोगी

 

मवाना नगर में नाबालिक बच्चों द्वारा और बिना रजिस्ट्रेशन के ई-रिक्शा चलाई जा रही है इन्हें तत्काल प्रभाव से बंद कराया जाए।
मवाना नगर में तहसील मैदान जो अकेला खेल का मैदान है उसमें नगर पालिका द्वारा पार्किंग का ठेका छोड़ दिया गया है इसको निरस्त कराया जाए।
साप्ताहिक पैठ जो रविवार को तहसील रोड पर लगती है उसको भी रोड पर न लगने दिया जाए।
मवाना नगर में हो रही अतिक्रमण पर भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है तहसील रोड थाने से लेकर पुलिस चौकी फलावदा रोड से जाट कॉलेज तक पुलिस चौकी से लेकर शुगर मिल तक आए दिन अतिक्रमण रहता है मवाना को अतिक्रमण मुक्त कराया जाय
ये 4 पॉइंट पर एसडीम महोदय को ज्ञापन दिया गया ज्ञापन देने वालों में मंडल अध्यक्ष सचिन कौशिक अनिल सक्सेना विनोद गुप्ता अजय रस्तोगी अरमान मनीष खटीक विपुल दुबलिश, डॉ मनोज नीटू पाल मयंक चौधरी आदि उपस्थित रहे

Leave a Comment