
उत्तर प्रदेश कुंभ नगरी प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेला 2025 की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बड़ी समीक्षा बैठक ।
संगम तट पर स्थित सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित महाकुंभ मेला 2025 की समीक्षा बैठक हुई तथा महाकुंभ मेला के ‘लोगो’ का अनावरण हुआ।
बैठक में प्रयागराज कुम्भ क्षेत्र से जुड़े हुए सभी वरिष्ठ अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि
सिक्योरिटी और सेफ्टी का बेहतर प्रबंधन मेला में दिखना चाहिए व्यवस्था से जुड़े हुए लोगों का श्रद्धालुओं के प्रति व्यवहार अच्छा होना चाहिए
कुम्भ मेला व्यवस्था से जुड़े लोगों की ट्रेनिंग और काउंसिलिंग जरुर होना चाहिए।
सूचना विज्ञान उ. प्र.को मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि लोगो जारी हो गया है स्टेशन, एयरपोर्ट एवं अन्य जगहों पर प्रचार प्रसार की व्यवस्था की जाये।
उन्होंने कहा कि जहां तक कुम्भ का दायरा हो वहां तक व्यवस्था चाक-चौबंद हो ।
सीसीटीवी कैमरा क्रियाशील हो और समय रहते सभी कार्य पूर्ण कर लिए जायें, सभी विभाग मिलकर कार्य करें ।
उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि मेला प्राधिकरण के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं को देखें
प्रयागराज से “अतिथि देवो भव” का मैसेज जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जो भी कार्य हो रहे हैं उनको गुणवत्ता के साथ पूरा करें और जबाबदेही तय हो ।
सभी विभाग समन्वय बनाकर कार्य पूरा करें।
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी उपस्थित रहे ।
अनिल कुमार ओझा
ब्यूरो चीफ
जिला -जालौन
उरई (उ.प्र.)