एससी एसटी आयोग के सदस्य नरेंद्र खजूरी ने पीड़ित परिजनों को मिलकर धड़ास बांधा

एससी एसटी आयोग के सदस्य नरेंद्र खजूरी ने पीड़ित परिजनों को मिलकर धड़ास बांधा।
मवाना मेरठ संवादाता प्रिंस रस्तोगी

हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र के गांव मोड खुर्द में गौरव देशवाल के पिताजी की शोक सभा में शामिल एससी एसटी आयोग के सदस्य दर्जा प्राप्त मंत्री श्री नरेंद्र खजूरी जी जिला महासचिव मेरठ पिंटू उर्फ आशीष देशवाल जिला पंचायत प्रत्याशी में बिजनौर सांसद चंदन चौहान जी के प्रतिनिधि योगश राणा मेरे साथ मौजूद रहे।

चौधरी मेहरपाल काकरान
विधानसभा अध्यक्ष हस्तिनापुर

Leave a Comment