नगर के 250 गरीबो में किया गया कंबल वितरण

नगर के 250 गरीबो में किया गया कंबल वितरण

सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय

सोनभद्र। मां शारदा शिक्षा एवं सेवा ट्रस्ट रावर्ट्सगंज सोनभद्र द्वारा कंबल वितरण
कार्यक्रम वार्ड नंबर 1 रावर्ट्सगंज दलित बस्ती में किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जागृति अवस्थी (आई ०ए० एस) मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र रही इस भीषण ठंडी में बुजुर्ग असहाय गरीब को ठंड से राहत देने के लिए 250 कंबल का वितरण आज किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन से गरीबों की सेवा करने की भावना प्रबल होती है। और ठंड के मौसम में असहाय तथा जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण करने का अर्थ है ईश्वर की उपासना करना । विंध्य कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर अंजलि विक्रम सिंह ने कहा कि संस्था निर्धारित रूपरेखा के तहत गरीबों की मदद करती है हर तरह से ठंड के मौसम में गर्म कपड़े और कंबल का वितरण किया जाता है संस्था इसी तरह के अन्य सामाजिक कार्य भी जैसे सिलाई कढ़ाई का भी प्रशिक्षण समय-समय पर प्रदान करती है कंबल प्राप्त करने वालों में गीता, सुशीला ,धन्नो, लक्ष्मण बाबूलाल ,डीगुल, गुंजा, कलावती ,राजकुमारी, तारा देवी, प्रेम देवी आदि लोग रहे । कंबल प्राप्त कर सभी लोग बहुत ही प्रसन्न चित् रहे । कार्यक्रम में मुख्य रूप से ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी डॉक्टर अजय कुमार सिंह डॉक्टर अनीस डॉक्टर मनीष तथा नगर पालिका वार्ड नंबर 1 के सम्मानित सभासद दिनेश कुमार व वार्ड नंबर 14 के सभासद माननीय विनोद सोनी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन आनंद सिंह ने किया ।

Leave a Comment