हजारीबाग सदर एसडीओ की धर्मपत्नी अनीता कुमारी के निधन की सूचना से मर्माहत व अत्यंत दुखी हूं , मन काफी व्यथित है। प्रदीप प्रसाद
हजारीबाग: सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने एसडीओ हजारीबाग की पत्नी अनीता कुमारी के हृदयविदारक निधन की सूचना ने हम सभी को झकझोर कर रख दिया है। उनका यह दुखद अंत,जलने से हुआ । यह घटना न केवल दर्दनाक है, बल्कि हमारे समाज की उन कुरीतियों और अपराधों पर सवाल खड़ा करती है, जो महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को चोट पहुंचाते हैं।
हम सबका कर्तव्य है कि बेटियों और बहुओं का सम्मान और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें।
ऐसी घटनाओं में शामिल दोषियों को पुलिस प्रशासन एवं राज्य सरकार के द्वारा जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो।
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में सहनशक्ति दें।
इस अपार क्षति पर मैं व्यक्तिगत रूप से
अनिता कुमारी जी के परिजनों के साथ खड़ा हूं।