बिहारीगढ़ पुलिस ने ज़िलाबदर आरोपी को नोटिस तामील कराकर जनपद की सीमाओं से किया निष्कासित

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा शातिर अपराधियो के विरूद्ध लगातार कडी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम मे प्रभारी निरीक्षक जावेद खान के कुशल नेतृत्व में थाना बिहारीगढ़ पुलिस टीम द्वारा तालिब पुत्र वाजिद निवासी थापुल थाना बिहारीगढ जनपद सहारनपुर के विरूद्ध गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम की धाराओं मे कार्यवाही करते हुए न्यायालय मे रिपोर्ट प्रेषित की गयी थी ज़िलाधिकारी सहारनपुर द्वारा तालिब पुत्र वाजिद अन्तर्गत धारा 03 उत्तरप्रदेश गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम 1970 की सुनवाई के उपरान्त गुण्डा अपराधी तालिब पुत्र वाजिद थापुल थाना बिहारीगढ जनपद सहारनपुर को गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम की धारा के अन्तर्गत जनपद सहारनपुर की सीमाओं से 06 माह के लिये निष्कासित करने के आदेश पारित किये गये। आदेश के अनुपालन में अपराधी तालिब उपरोक्त को नोटिस तामील कराकर आज सहारनपुर की सीमा से बाहर किया गया तथा अपराधी को हिदायत की गयी कि 06 माह तक जनपद की सीमा में प्रवेश न करे, यदि उक्त अवधि में जनपद की सीमा में पाया जाता है तो गिरफ्तार कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी उक्त के सम्बन्ध मे गाँव में मुनादी करायी गयी एवं प्रचार प्रसार किया गया कि आज के बाद उक्त तालिब पुत्र वाजिद किसी व्यक्ति को जनपद की सीमा में दिखायी देता है तो तुरन्त पुलिस को सूचित करें।

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment