
बस्सी नगर पालिका की लापरवाही, अवैध निर्माण से परेशान परिवार, एक महीने से शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं
जयपुर। बस्सी नगर पालिका की लापरवाही का एक और मामला सामने आया है। बस्सी के मालियों का मोहल्ला, गर्ल्स स्कूल के पीछे का क्षेत्र, जहां शंकर लाल सैनी पुत्र कालूराम सैनी अपने परिवार के साथ निवास करते हैं, पिछले एक महीने से अवैध निर्माण से जूझ रहा है। शंकर लाल सैनी के घर के सामने की खाली जमीन पर प्रभु दयाल सैनी पुत्र नानकराम सैनी ने अचानक अवैध निर्माण कार्य शुरू कर दिया। जब शंकर लाल ने इसका विरोध किया तो प्रभु दयाल उनसे झगड़ने पर उतारू हो गया।
शंकर लाल ने इस मामले की शिकायत बस्सी थाने में, बस्सी नगर पालिका में, और एसआई सुनीता बेरवा को दी। हालांकि, अब तक किसी भी अधिकारी ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है। शंकर लाल का आरोप है कि एसआई सुनीता बेरवा ने उन्हें खुद अधिकारियों से संपर्क करने की सलाह दी और बताया कि उनके ऊपर राजनीतिक दबाव है, जिसके कारण वे इस मामले में हस्तक्षेप नहीं कर पा रही हैं।
शिकायत पर एक महीने से कोई सुनवाई नहीं
शंकर लाल सैनी और उनका परिवार पिछले एक महीने से इस अवैध निर्माण के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है, लेकिन नगर पालिका और पुलिस विभाग के अधिकारियों की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इस लापरवाही से शंकर लाल और उनके परिवार को भारी मानसिक और सामाजिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
राजनीतिक दबाव में अधिकारी
एसआई सुनीता बेरवा का कहना है
राजनीतिक दबाव के कारण कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही हैं। इस बयान से प्रशासनिक व्यवस्था और कानून-व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि अवैध निर्माण और प्रशासनिक लापरवाही की यह स्थिति पूरे इलाके में व्याप्त है, और अधिकारियों द्वारा प्रभावी कदम न उठाने से स्थिति बिगड़ती जा रही है।
पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगा रहा
शंकर लाल सैनी और उनका परिवार अब न्याय की आस में बार-बार नगर पालिका और पुलिस के चक्कर लगा रहा है, लेकिन उनकी शिकायतों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
जयपुर से संवाददाता एहसान खान