
दशहरा के शुभअवसर पर मेला समिति द्वारा कराया गया सम्पन्न उमड़ा जनसैलाब
सुरूहुरपुर मुहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ उत्तर प्रदेश
रामलीला समिति सुरूहुरपुर में रामलीला अवस्थापना 1975 से लगातार हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी मैला का आयोजन किया गया नगर की अध्यक्षता कर रहे उप निरीक्षक डॉक्टर अजय बिक्रम सिंह व मौक़े पर मोहम्मदाबाद अपने टीम को लेकर के मौक़े पर तैनात रहे
लगातार शाम होते ही जनसैलाब बढ़ता गया प्रशासन ने अपने गाइडलाइन के हिसाब से पूरे मेले को कंट्रोल किया रामलीला सेवा समिति ने भी प्रशासन का बहुत बहुत धन्यवाद किया मौक़े पर विश्व महासग प्रदेश मंत्री मनोज श्रीवास्तव अध्यक्ष बिजेश सोनकर नगर उपाध्यक्ष रमेश प्रजापति ग़ौर रच्छा जिलाध्यक्ष अनिल यादव नगर संयोजक विनोद शुक्ला
राम लखन शर्मा ,संजय मध्देसिया ,राहुल संजय , समस्त नगरवासी उपस्थित रहे !
ब्यूरो चीप मनोज यादव मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ उत्तर प्रदेश