संवाददाता:- सुशिल बहिरे ,
अखिल भारतीय ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जिला एवं तालुका कार्यकारिणी की घोषणा एवं वार्षिक पत्रकार सम्मेलन सम्पन्न हुआ
अंजनगांव सुर्जी:
अखिल भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ अंजनगांव सुर्जी की ओर से कुशल चौधरी के खेत में नववर्ष के अवसर पर वनभोज का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर अंजनगांव सुर्जी की तहसीलदार पुष्पा सोलंके, थानेदार प्रकाश अहिरे, नायब तहसीलदार श्री. काले, श्रीमान भगत श्री बोम्बोटे, विभागीय अधिकारी श्री. मिर्गे, अखिल भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ के केंद्रीय अध्यक्ष मधुकर सुने, केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष यूसुफ भाई, केंद्रीय उपाध्यक्ष राजेंद्र भूरे, केंद्रीय सचिव अशोकराव पवार, केंद्रीय संपर्क प्रमुख बालासाहेब सोरगियाकर, केंद्रीय सदस्य बाबारावजी खडसे की प्रमुख उपस्थिति रही।
पुरूषोत्तम घोगरे को महाराष्ट्र राज्य आयोजक के रूप में नियुक्त किया गया और इस बार केंद्रीय कार्यकारिणी ने अमरावती पूर्व जिला अध्यक्ष, सुधाकर टिपरे को पश्चिम जिला अध्यक्ष, मनोज मेले को पश्चिम जिला सचिव, कुशल चौधरी को अंजनगांव सुरजी तालुका अध्यक्ष और प्रेमदास तायडे, रमेश सावले को नियुक्त किया। तालुका उपाध्यक्ष, महेश को तालुका आयोजक, कोषाध्यक्ष सुशील बहिरे, सचिव मंगेश इंगले, संघरतन सरदार को संयुक्त सचिव, रहमानभाई को अंजनगांव शहर अध्यक्ष, गिरीश लोकरे को उपाध्यक्ष, सचिन इंगले को कोषाध्यक्ष, पंकज हिरुलकर को सचिव, अनिल गौर को संयुक्त सचिव, अजीत खॉ को संयोजक नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर जेष्ठा के थानेदार अहिरे, अंजंगा, तहसीलदार सोलंके मैडम, डाॅ. डोंगरे, वरिष्ठ पत्रकार अशोक पिंजरकर, मनोहर मुरकुटे को पुष्पगुच्छ एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सुनील रोडे, रूपेश फरकुंडे, पंडोले, मुंडे, कौसरभाई सहित कई पत्रकार उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन मनोज मेले ने किया, परिचय सुधाकर टिपरे ने दिया और धन्यवाद ज्ञापन महेश वाकपंजर ने किया।
,जिला रिपोर्टर अमरावती*
अमरावती- संवाददाता सुशिल बहिरे