
बच्चों को डायरिया से बचाने के लिए सी एम ओ ने की डायरिया से डर नहीं मुहिम की शुरुआत।
ब्यूरो चीफ अनूप सारस्वत,
इंडियन टीवी न्यूज़,
मुरादाबाद।शहर में 5 साल तक के बच्चों को डायरिया से सुरक्षित बनाने के लिए डायरिया से डर नहीं कार्यक्रम की शुरुआत सीएमओ द्वारा की गई, कार्यक्रम का लक्ष्य दस्त के कारण होने वाली बच्चों की मौत की दर को शून्य पर लाना है इसके तहत स्वास्थ्य विभाग के तत्वधान में डायरिया से डर नहीं कार्यक्रम चलाया जाएगा इस कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार को शहर के होटल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कुलदीप सिंह ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि शून्य से 5 साल तक के बच्चों को डायरिया से सुरक्षित बनाना स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिकता में शामिल है क्योंकि इस आयु वर्ग के बच्चों की होने वाली कुल मौत का एक प्रमुख कारण डायरिया भी है डायरिया को नियंत्रित करने में ओ आर एस बहुत ही कारगर है बस जरूरत है कि उसे सही तरीके से बनाया जाए और सही मात्रा में समय से बच्चों को दिया जाए सीएमओ ने कहा की डायरिया से डर नहीं कार्यक्रम से डायरिया रोको अभियान को भी और बल मिलेगा पी एस आई इंडिया के जनरल मैनेजर विवेक द्विवेदी और मीनाक्षी दीक्षित ने कहा कि डायरिया से डर नहीं कार्यक्रम का उद्देश्य समुदाय में जागरूकता बढ़ाना और व्यवहार परिवर्तन को प्रोत्साहित करना है ताकि बच्चों में दस्त प्रबंधन को प्रभावी बनाया जा सके ।इस मौके पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस के बेलवाल ने कहा कि यदि डायरिया की शुरुआत में ही पहचान कर सही मात्रा में ओआरएस दिया जाए तो बच्चों को गंभीर स्थिति में पहुंचने से बचाया जा सकता है उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र में तो अब लिक्विड के रूप में निर्मित ओ आर एस का धोल भी उपलब्ध है जिला कार्यक्रम प्रबंधक रघुवीर सिंह ने कहा कि 24 घंटे में यदि तीन बार पतली दस्त आ रही है तो यह डायरिया के लक्षण हो सकते हैं और यह लंबे समय तक बनी रहे तो यह गंभीर डायरिया का रूप ले सकती है इंडियन अकैडमी आफ पीडियाट्रिक्स के डॉक्टर के जी गुप्ता और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की पूर्व अध्यक्ष डॉ रवि गांगल ने कहा कि निजी क्षेत्र के अस्पतालों को डायरिया से डर नहीं कार्यक्रम से जोड़ने से डायरिया के नियंत्रण में निश्चित रूप से सफलता मिलेगी इस मौके पर आईसीडीएस से प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी जानकी देवी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर निर्मल पाठक, जिला अस्पताल के चिकित्सा चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राजेंद्र कुमार, फार्मासिस्ट संदीप बडोला, विश्व स्वास्थ्य संगठन से डॉक्टर ईशान, यूनिसेफ से रोहित कुमार, जे एस आई से रजनी त्यागी, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के डिवीजनल कंसलटेंट राजीव कुमार, डीसीपीएम चंद्रशेखर, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के समन्वयक प्रमोद कुमार, पी एस आई इंडिया से गीतिका, रिजवान आदि उपस्थित रहे।
इंडियन टीवी न्यूज़ के लिए मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से ब्यूरो चीफ अनूप सारस्वत की रिपोर्ट ।