
अध्यक्ष परलकोट कृषि आदान विक्रेता संघ
पखांजूर, जिला कांकेर छत्तीसगढ़
आज बकरी की रखवाली के लिए एक लोमड़ी को नियुक्त किया जाना हास्यास्पद बात है। ठीक उसी प्रकार पखांजूर तहसील में कार्यरत तथाकथित पत्रकार मिथुन मंडल जो कि पूर्व में अवैध वसूली करने,गौ तस्करों से वसूली कर संपत्ति बनाने वाले को ही अखिल भारतीय हिंदू महासभा का जिलाध्यक्ष कांकेर बनाए जाने का घोर विरोध परलकोट कृषि आदान विक्रेता संघ अध्यक्ष असीम पाल द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि 1000 अपराध कर एक दो अच्छा काम कर देने से वास्तविकता बदल नहीं जाती है। उन्होंने ये भी बताया मिथुन मंडल द्वारा परलकोट कृषि आदान विक्रेता संघ के समिति सदस्य दुकानदारों कि छवि मिडिया के माध्यम से खराब करने की धमकी देकर 50 हजार रुपए की अवैध वसूली की गई थी जिस पर संघ द्वारा एफआईआर दर्ज कराई है और आरोपी मिथुन मंडल माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर के द्वारा अग्रिम जमानत पर बाहर घुम रहा है , ऐसे अपराधिक छवि वाले आरोपी को अखिल भारतीय हिंदू महासभा के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष द्वारा कांकेर जिले का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया जाना दुर्भाग्य जनक है जिसका परलकोट कृषि आदान विक्रेता संघ घोर निन्दा एवं विरोध करता है।ऐसे अपराधिक प्रवृत्ति वाले मिथुन मंडल अगर सोचते हैं कि अखिल भारतीय हिंदू महासभा का जिलाध्यक्ष बनकर हमारे संगठन द्वारा दर्ज किए गए प्रकरण पर कोई प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष प्रभाव डालने की चेष्टा कर पायेगा तो उसकी सोच गलत साबित होगी।हम परलकोट कृषि आदान विक्रेता संघ किसे के दबाव में आकर पीछे हटने वालों में से नहीं है।हम से टकराएगा चुर चुर हो जाएगा।
परलकोट कृषि आदान विक्रेता संघ अध्यक्ष असीम पाल ने अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय से मिडिया के माध्यम से मांग किया है कि वे मिथुन मंडल जिला अध्यक्ष के मनोनयन के बारे गहन चिंतन कर मनोनयन को रद्द करते हुए एक साफ स्वच्छ छवि वाले अन्य को कांकेर जिले का जिलाध्यक्ष के पद पर चयन करें।