कम उम्र के बच्चों को शराब पीने से बचाना होगा,वैसे तो शराब पीना हर उम्र के व्यक्ति को कई प्रकार से नुकसान पहुंचाता है!वही सरकार ने शराब के विक्रय स्थलों या दुकानों पर कोई प्रभावी नियमावली का प्रदर्शन करने के लिए बाध्य नहीं किया है,जबकि सूचना बोर्ड नियमावली ऐसी होना चाहिए,जिस पर यह लिखा हो- कम उम्र के बच्चे को यहां शराब नहीं दी जाएगी लेकिन कम उम्र के बच्चों को शराब दुकानदार शराब दे रहें है!हालांकि कुछ राज्यों में नियम बने हैं,किंतु उनका सख्ती से पालन नहीं हो रहा है,बल्कि कानून की ही अनदेखी हो रही हैं!देर रात पार्टियों में जो शराब पी जाती है वहां कम किशोर और कम उम्र के युवा शराब पीते देखे जा सकते हैं!कोई स्पष्ट नीति और नियमावली बनाई जाए,नहीं तो शराब बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करती रहेगी और उनका भविष्य भी अंधकारमय होगा!कुछ माता-पिता भी ऐसे ही है जो बच्चों से शराब मंगवाते हैं यह सरासर गलत है!अपने बच्चों को इससे दूर ही रखें।।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़