कौशिक नाग-कोलकाता खड़गपुर में जमीन खुदाई के दौरान मिली सुरंग पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत पिंगला के राजबल्लभ इलाके में एक मकान के निर्माण के लिए नींव की खुदाई करने के दौरान एक सुरंग मिली. इसे देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मालूम हो कि इलाके की निवासी अनीमा घोष के नये मकान बनाने के लिए नींव की खुदाई चल रही थी. इस दौरान श्रमिकों को करीब 15 फीट लंबी और चार-पांच फीट चौड़ी सुरंग दिखायी पड़ी. थोड़ी ही देर में सुरंग निकलने की बात इलाके में फैल गयी. सुरंग देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. खुदाई के दौरान सुरंग निकलने की जानकारी पुलिस और प्रशासन अधिकारियों को दी गयी. जानकारी मिलने के बाद इलाके के बीडीओ लाकपा व्यांग्चू शेरपा सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी इलाके में पहुंचे. बीडीओ का कहना है कि खुदाई के दौरान जो सुरंग मिली है, उसकी तस्वीर व वीडियो एक्सपर्ट को भेजा गया है.
वे ही सटीक बता पायेंगे कि यह सुरंग ऐतिहासिक है या नहीं. जब तक पूरी तरह से सटीक जानकारी नहीं मिल जाती. इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता.