
ITN ब्यूरो चीफ गोपेश नारायण सिंह
अपडेट खीरी टाउन*
*थाना क्षेत्र खीरी के अंतर्गत लगुचा में थाना प्रभारी अजीत कुमार अपने दलबल के साथ कांवरियों की सुरक्षा को लेकर स्वयं कर रहे देखभाल*
*सुरक्षा को लेकर सिपाही दरोगा भी कांवरियों के साथ बराबर कर रहे गस्त*
*सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्वयं थाना प्रभारी खीरी अजीत कुमार ने रात्रि में कांवरियों से पूछा हाल-चाल*
*थाना प्रभारी खीरी अजीत कुमार ने कांवरियों को अपना मोबाइल नंबर भी दिया है और कहां अगर किसी भी तरीके की दिक्कत होती है तो मुझे कॉल कर के अवगत कराएं*
*अगर कोई कांवरिया को बीमारी या किसी अन्य दिक्कत होती हैं तो भी सूचना दे सकता है*
*खीरी थाना प्रभारी अजीत कुमार कांवरियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिया आश्वासन*