
मुख्यमंत्री 5 अगस्त को जनसाधारण की शिकायतों की सुनवाई करेंगे। सामान्य प्रशासन और सामान्य शिकायत विभाग की ओर से सूचना भुवनेश्वर, 2 अगस्त 2024 माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन चरण माझी 5 अगस्त सोमवार को सुबह 11 बजे से यूनिट-5, भुवनेश्वर स्थित मुख्यमंत्री के शिकायत प्रकोष्ठ में जनसाधारण की विभिन्न शिकायतों की सुनवाई करेंगे। इस शिकायत सुनवाई के लिए पंजीकरण उसी दिन सुबह 8 बजे से 12 बजे तक उक्त स्थान पर होगा। इसके लिए इच्छुक जनसाधारण उक्त शिकायत सुनवाई स्थल पर उपरोक्त समय में उपस्थित रहकर अपनी शिकायत पंजीकृत कराकर शिकायतों को माननीय मुख्यमंत्री को बता सकते हैं। इस संबंध में राज्य के समस्त जनसाधारण की जानकारी के लिए सामान्य प्रशासन और सामान्य शिकायत विभाग की ओर से सूचना दी गई है।
संवाददाता: ब्यूरो चीफ पुरुषोत्तम पात्र, केंदुझर (ओडिशा)